जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के बिहार प्रदेश अध्यक्ष बने हरेराम महतो, कार्यकर्ताओं को बगहा में किया सम्बोधन

बगहा, पश्चिम चम्पारण(बिहार)

२ सितम्बर को जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के बिहार प्रदेश अध्यक्ष हरेराम राम महतो का बतौर अध्यक्ष पहला जनसभा था। कार्यकर्ताओं में भी ख़ुशी और उत्साह का माहौल अपने इस अध्यक्ष को लेकर था। कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया और बढ़ चढ़ के इस सभा का हिस्सा बने।

अपने तेज़ तर्रार और बेबाक़ सीधा बात रखने वाले हरेराम ने केंद्र और राज्य सरकार को अपने इस जनसभा में आइना दिखाया। उन्होंने कहा कि जहाँ शिक्षा का स्तर नीचे जा रहा तो वही महँगाई, दुर्घटना, भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी का स्तर ऊपर जा रहा है, सरकार किस दिशा में कार्य कर रही है समझ से परे है। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया की मीडिया द्वारा प्रचार प्रसार कर मात्र स्वच्क्षता अभियान को अच्छा बनाया या बताया जा रहा है। नीतीश कुमार को लेकर एक कहावत भी उन्होंने कह डाली कि “जब कोई बहुरिया ससुराल से चुपके से नईहर जाती है तो ससुरालियों पर हज़ारों इल्ज़ाम लगाती है।”

प्रदेश अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं और जनता को आगाह करते हुए मौक़ा परस्त लोगों से सावधान रहने की नसीहत दी। पार्टी की सोच और उद्देश्य जन जन तक पहुँचाने और २०१९ व् 2020 में कमर कस करारा जवाब देने की बात अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को कही।

इस कार्यक्रम व बैठक में मुखिया रामू चौहान, गोरख महतो, कपिलदेव चौहान ने भी सभा को सम्बोधित किया और मंच संचालन ज़िला अध्यक्ष प्रेम चौहान ने किया।

Leave a Comment