Sun Live News

बाप बेटे के रिश्ते पर बानी ५ बेहतरीन बॉलीवुड फिल्म

Sun News

पिता और बेटे का रिश्ता एक अटूट रिश्ता होता है| पिता एक दोस्त के साथ एक अभिभावक का फ़र्ज़ बखूबी निभा जाते हैं| उनकी डाँट भी मिलती है और दुलार भी| कभी कभी गुस्से भी आते हैं पर मुसीबत में सबसे पहले कोई नाम याद आता है तो वो हैं पापा जो हर दुःख को अपने ऊपर लेकर बेटे को सुखी देखना चाहते हैं|


ऐसी ही पिता की इस अटूट डोर पर बनी बॉलीवुड की कुछ फिल्मों पर आज नजर डालते हैं-

पीकू

पा

चाची 420

रिश्ते

वक़्त

Exit mobile version