आइये जाने एक कैंडी बेचने वाली की कैंडी बेचने से स्टार बनने की कहानी

दिल्ली का किरोड़ीमल कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के गिने चुने कॉलेज में से एक है और खासकर सबसे लोक्रपिया भी| यहाँ से कई बॉलीवुड हस्तियों ने पढ़ाई की है जो किरोड़ीमल कॉलेज के अकसर चर्चा का विषय बना रहा है| एक खास वजह इस कॉलेज में चर्चा में रहने का इस बार टिन्गु जी हैं|

जी हाँ, अमरनाथ गुप्ता उर्फ़ टिंगुजी इस कॉलेज के चर्चा के विषय हैं जिनके फैन्स बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियां हैं| साधारण से दिखने वाले टिंगू जी की कहानी बिलकुल उनके उलट है| टिन्गु जी किरोड़ीमल के बाहर कैंडी बेचने का कार्य करते हैं| अमरनाथ गुप्ता हर दिन करीब 250-300 रुपये कैंडी बेच कर कमा लेते हैं|

पिछले चार दशकों से वो ये कार्य कर रहे हैं| उनके फैन्स की सूचि में कबीर खान, सतीश कौशिक, शक्ति कपूर, सुशांत सिंह राजपूत, जैसी कई बड़ी हस्तियां टिंगू जी की कैंडी के फ़ैन हैं और जब भी उनका दिल्ली आना होता है तो वो टिन्गु जी से जरूर मिलते हैं और उनकी कैंडी खरीद कर खाते हैं| कैंडी बेचकर अपना गुजरा करने वाले टिन्गु जी बताते हैं की उनकी कैंडी बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन को भी बहुत पसंद थी| अमिताभ अपने ग्रेजुएशन के वक़्त अक्सर कैंडी खरीद उनसे खाते थे| उनको ख़ुशी होती है की कई बड़े स्टार होने के बाद भी उन्हें भूले नहीं|

टिंगू जी की कहानी में रोमांच तो तब आया जब बड़े-बड़े स्टार्स को कैंडी खिलाने वाले इस शख़्स को बॉलीवुड के किंग यानि शाहरुख खान ने इन्हें अपने सीरियल में काम करने का ऑफ़र दे डाला. टिन्गु जी बताते हैं की शाहरुख ने मुझे शो का हिस्सा बनने के लिए कहा था| टिन्गु जी शाहरुख़ खान के प्रसिद्ध टीवी धारावाहिक ‘दूसरा केवल’ में एक मिनट की भूमिका निभाए हैं|

कैंडी बेचने की शुरुवात

शुरुवात में कई साल पहले टिन्गु जी की हंसराज कॉलेज के बाहर उनकी शॉप थी| शॉप में वो पेन बेचते थे जिस से उनकी अच्छी-ख़ासी आमदनी हो जाती थी और गुजरा भी अच्छे से हो जाता था| लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंज़ूर थां| 1975 में जब आपातकाल हुयी तब टिन्गु जी को अपनी दूकान बंद करनी पर गयी और यही से सिलसिला चालू हुआ कैंडी बेचने का और कैंडी खिलाते खिलाते वो स्टार बन गए|

Leave a Comment