सीवान, बिहार के जदयू जलश्रमिक प्रकोष्‍ठ के जिलाध्‍यक्ष की जिम्मेवारी मिली राजेश को

सीवान, बिहार

भगवानपुर, सीवान निवासी राजेश कुमार को जदयू जलश्रमिक प्रकोष्‍ठ के जिलाध्‍यक्ष मनोनीत होने पर क्षेत्र के जनता में ख़ुशी का माहौल है और कार्यकर्ताओं में एक नया जोश।बिहार प्रदेश जदयू जलश्रमिक प्रकोष्‍ठ के अध्‍यक्ष ई0 सत्‍येन्‍द्र कुमार ने ये फैसला राजेश के पार्टी और समाज हित में कार्यों को लेकर लिया।

राजेश के जिला श्रमिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यछ मनोनीत होने पर सिवान जिला के लोगो के साथ खासकर युवा वर्ग में काफी उत्साह का माहौल देखनो को मिला है। राजेश कुमार एक गर्मजोशी और युवाओं के अपने क्षेत्र में एक लोक्रपिया नेता हैं। क्षेत्र की जनता ने बताया कि अजेश के जिला अध्यछ बनने से पार्टी को एक मजबूती प्रदान होगी और क्षेत्र कि जनता को भी एक नयी दिशा मिलेगी। प्रसन्‍नता और बधाई व्‍यक्‍त करने वालो में उपेंद्र कुमार, बड़ेलाल महतो, त्रिभुवन महतो, अमरजीत महतो, राजेश महतो, बबलू चौहान आदि लोग सम्मिलित थे।

Leave a Comment