Daughter of Bihar created history
कहते हैं की आपकी हजार अच्छाइयों में एक बुराई कोई हो तो लोगो को बुराई ही नजर आती है। अतीत से लेकर वर्तमान तक बिहार की प्रतिभा ने दुनिया को लोहा मनवाया है। हर प्रतिभा रूबी ही नहीं होती और अपवाद और बुराई तो हर जगह होती हैं।
दरभंगा जिला अंतर्गत घनश्यामपुर प्रखंड के बाउर गांव की मूल निवासी भावना कंठ कौन नहीं जानता। भारत की पहली महिला फाइटर पायलट बनकर बिहार की इस बिटिया ने बिहार का नाम रौशन किया है।
हैदराबाद स्थित एयरक्राफ्ट एकेडमी में फाइटर प्लेन उड़ाने का प्रशिक्षण दरभंगा जिला अंतर्गत घनश्यामपुर प्रखंड के बाउर गांव की मूल निवासी भावना कंठ ने लिया और आज वायुसेना की फाइटर स्ट्रीम में शामिल हो गयी।
दरभंगा की बिटिया भावना कंठ की इस उपलब्धि से जिले में खुशी का माहौल है। साथ ही उनके पैतृक गांव बाउर में भी जश्न का माहौल है। भावना भारतीय वायु सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत पायलट के रूप में नियुक्त हुई हैं।
भावना की पैदाइश बेगूसराय जिले के बरौनी रिफाइनरी में हुई। उनके पिता तेज नारायण कंठ इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन में इंजीनियर और मां गृहणी है। बरौनी रिफाइनरी के डीएवी पब्लिक स्कूल से पढ़ाई करने के बाद भावना ने बेंगलुरु के बीएमएस कॉलेज से बीटेक की डिग्री हासिल की।