आज के बॉलीवुड के ये सुपरस्टार बनना चाहते थे इंजीनियर

बॉलीवुड इंडस्ट्री एक ऐसी इंडस्ट्री रही है जहाँ हर क्षेत्र और तबके के लोगो को मौका मिला और सफलता भी मिली। चाहे वो बस कंडक्टर रहा हो, शिक्षक हो या वेटर या बिजनेसमैन। बॉलीवुड के दरवाज़े सबके लिए खुले हैं फिर इंजीनियर इस से कैसे अछूते रह पाते। ये बात हम नहीं खुद फिल्म इंडस्ट्री के हालात बयां कर रहे हैं। इस फिल्मी दुनिया में जहाँ कई लोग बिना स्कूल गए एक्टिंग के बादशाह हैं. वहीं कई ऐसे भी स्टार्स हैं जो बनना तो कुछ और चाहते थे पर फ़िल्मी दुनिया में स्टार बन गए।

आइये आज जानते हैं ऐसे ही बॉलीवुड स्टार के बारे में जो बन्ना तो इंजीनियर चाहते थे पर बन गए बॉलीवुड स्टार –

सोनू सूद 

सोनू सूद

 

दक्षिण भारत के फिल्मों से बॉलीवुड फिल्म दबंग में छेदी सिंह की भूमिका में वाहवाही बटोरने वाले सोनू सूद भी एक इंजीनियर हैं। वैसे तो सोनू इलेक्ट्रिकल इंजीनियर की पढ़ाई की है. लेकिन लगता है पढ़ते-पढ़ते शार्ट सर्किट हो गया, इसलिए आज इंजीनियर से एक्टर बन गए हैं।

 

 

कृति सेनन

 कृति सेनन

 

हीरोपति में अपनी एक्टिंग से सबको चौकाने वाली कृति एक मंझि हुयी अभिनेत्री लगी। कृति भी एक इंजीनियर हैं और इलेक्ट्रिकल और कम्युनिकेशन में बी-टेक की डिग्री है. कई साउथ की फिल्मों में काम के बाद बॉलीवुड में हीरोपंती से इन्हे नयी और ऊँची पहचान मिली।

 

 

सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत

 

छोटे परदे के लोकप्रिय सीरियल पवित्र रिश्ता का अर्चना और मानव का किरायदार तो आपको पता ही होगा। मानव की किरायदार निभाने वाले सुशांत सिंह राजपूत पढ़ाई छोड़ धोनी को अपना हीरो बनाया और चल पड़े उनकी राह पर. फिर क्या था आज वो भी एक सफल स्टार बन गए और कई सफल फिल्म कर नाम कमा चुके हैं।

 

 

आर माधवन 

आर माधवन

 

आर माधवन दक्षिण और बॉलीवुड के जाने माने नाम और स्टार। ‘3 ईडियट्स’ में फोटोग्राफर का रोल करने वाले माधवन वैसे तो इंडियन आर्मी ज्वाइन करना चाहते थे. मगर उम्र ने साथ नहीं दिया. फिर क्या था उनका मन भी इंजीनियर बनने का करने लगा. लेकिन लास्ट में वो सफल अभिनेता बन गए।

Leave a Comment