भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण जिसे सहारनपुर में भड़की जातीय हिंसा का कारण माना जाता है के मामले में चंद्रशेखर आजाद को उतर प्रदेश पुलिस ने हिमाचल में चंबा जिले के डलहौजी से गिरफ्तार कर लिया है। तमाम कोशिशों के बावजूद यूपी पुलिस चंद्रशेखर की लोकेशन को ट्रेस करने में नाकामयाब रही थी| खुद को दलितों के मसीहा के रूप में पेश करने वाले चंद्रशेखर पेशे से वकील थे और सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपने समर्थकों के संपर्क में थे। चंद्रशेखर की गिरफ्तारी में उनकी गर्लफ्रेंड का कनेक्शन भी सामने आया है। सहानरपुर में भड़की हिंसा के बाद ही भूमिगत हो गए चंद्रशेखर की गिरफ्तारी का कारण उनका प्रेम बना| मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सहारनपुर वाली गर्लफ्रेंड ही चंद्रशेखर की गिरफ्तारी का कारण बन गई।
आखिर प्रेम बना गिरफ्तारी का कारण
सहारनपुर में चंद्रशेखर की एक गर्लफ्रेंड भी है पुलिस को अचानक पता चला| फिर क्या था, लगातार चंद्रशेखर का पता लगाने में जुटी यूपी पुलिस के हाथ इस बार एक ऐसा क्लू आ गया था जिसने पूरा खेल ही पलट दिया और बाजी यूपी पुलिस के खेमे में डाल दी। सूत्रों के मुताबिक पुलिस की मुखबिर बन चुकी चंद्रशेखर की गर्लफ्रेंड को जरिया बना कर यूपी पुलिस ने इस बार चंद्रशेखर को पकड़ने का फुल प्रूफ प्लान बनाया और हिमाचल में चंबा जिले के डलहौजी से गिरफ्तार कर लिया|
इसके बाद गर्लफ्रेंड ने चंद्रशेखर से संपर्क किया और मिलने की इच्छा जाहिर की। चंद्रशेखर इस मुलाकात के लिए तैयार हो गए। यूपी पुलिस की इस गोपनीय अभियान की जानकारी काफी गुप्त थी और हिमाचल प्रदेश पुलिस को भी इस मामले की कोई खास जानकारी नहीं दी गई थी। चंबा की स्थानीय मीडिया के मुताबिक चंद्रशेखर जब वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ डलहौजी में घूम रहे थे तब यूपी पुलिस ने उस वक्त उसे दबोच लिया ।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिला प्रशासन ने अपनी जांच में पाया था कि भीम आर्मी संगठन नाम में आर्मी शब्द होने की वजह से नियमतः रजिस्टर नहीं हुवा क्यूंकि इसकी अनुमति रजिस्ट्रेशन के समय नहीं मिली थी| । यूपी पुलिस ने चंद्रशेखर पर 12000 रुपये का इनाम भी घोषित कर रखा था।