Sun Live News

मोरीगांव असम में RNSS का निःशुल्क कम्बल वितरण शिविर, १३ गांव के लोग हुए सम्मिलित

Sun News

मोरीगांव असम में RNSS का निःशुल्क कम्बल वितरण शिविर, १३ गांव के लोग हुए सम्मिलित: कल दिनांक ३०/१२/२०१७ दिन शनिवार को रचनात्मक नोनिया संयुक्त संघ (Rachnatmak Nonia Sanyukta Sangh) द्वारा निशुल्क कम्बल वितरण का आयोजन असम के पाबोकाटि एम ई विद्यालय, मोरीगाँव(भूरागाँव) में हुवा। इस शिविर में १३ गाँव के लोग सम्मिलित हुए जिनके बीच कम्बल वितरण किया गया और साथ ही वहाँ के स्थानीय परेशानियों के साथ कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। स्थानीय निवासियों ने RNSS के पदाधिकारियों के समक्ष कई ज्वलंत परेशानियों को साझा किया और अपने विचार रखे।

Blanket Distribution by RNSS in Morigaw

Blanket Distribution By RNSS in Assam

बताते चले की ब्रह्मपुत्र नदी से सटे इस गाँवों में एक समय सम्पन्नता का भंडार था और पूरी तरह से ख़ुशहाल था। पर ब्रह्मपुत्र नदी का क़हर व बाढ़ ने सारे गाँव के ख़ुशियों को उज़ार को रख दिया। लोग निराशा के तरह बढ़ नशे के चपेट में आ गए तो कई ने आत्महत्या कर ली। ऐसे कई मामले RNSS पदाधिकारियों के सामने आए। आज भी वर्ष में ३ महीने ये गाँव बाढ़ के चपेट में रहता है। लोग पलायन को मजबूर हैं तो वहीं कई परिवार शैक्षणिक, सामाजिक व आर्थिक स्थिति से अत्यंत ही पिछड़े और विकट परिस्थिति में है। पहनने को कपड़े नहि, पढ़ने को किताब नहि, खाने को अन्न नहि, जीने का मन नहि ऐसी कई बातें व गाँव का दुःख सुन वहाँ उपस्थित RNSS के समस्त अधिकारी व सदस्य भावुक हो गए।

रचनात्मक नोनिया संयुक्त संघ (Rachnatmak Nonia Sanyukta Sangh)

रचनात्मक नोनिया संयुक्त संघ के नोर्थ ईस्ट के प्रदेश अध्यक्ष भरत चौहान ने तत्काल कार्यवाही और RNSS के समस्त पदाधिकारियों को इसकी सूचना कर वहाँ शिक्षा सेंटर, सिलाई सेंटर, कपड़ा वितरण के रोज़गार से सम्बंधित कुछ उपाय करने पहल की जिसपर सर्वसम्मति बनी।

१३ गाँव जहाँ से लोग शिविर में शिरकत किए –

लेनारीबोरी, बारुकाटा, जेंगपुरी, बिहुबाड़ी, लेनगरी गाँव, पोकालागी, पाथर गूड़ि, बोरसीबँधा, बरडुभा, डिघलीहाटी, बारुकाटि, डिघली, बड़डूभा टूक

Team Of RNSS North East

रचनात्मक नोनिया संयुक्त संघ (Rachnatmak Nonia Sanyukta Sangh) द्वारा आयोजित इस निशुल्क कम्बल वितरण समारोह में RNSS के नोर्थ ईस्ट के प्रदेश अध्यक्ष भरत चौहान, पदाधिकारी एवं सदस्य डॉक्टर रामेश्वर चौहान, धनपाल चौहान, दीपक चौहान, त्रिपुरारि चौहान, रामेश्वर चौहान, स्थानीय निवासी मोतीलाल चौहान, प्रताप चौहान, समजात चौहान, प्रशांत चौहान, राधेश्याम चौहान आदि उपस्थित हुए।अध्यक्षता समजात चौहान ने की।

साथ ही संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल महतो द्वारा बातचीत में उन्होंने बताया की रचनात्मक नोनिया संयुक्त संघ (Rachnatmak Nonia Sanyukta Sangh) देश के तमाम संस्थाओं व बंधुओं से नम्र निवेदन करता है की आप RNSS के द्वारा या ख़ुद स्वतंत्र होकर भी मदद को आगे आए। आपका एक छोटा सहयोग भी किसी मजबूर के चेहरे पर ख़ुशी ला सकती है और उसका भविष्य सँवर सकता है।

अगर आप RNSS के द्वारा वहाँ कोई सहयोग या सुझाव चाहते हैं तो निम्न नम्बर पर Whatsapp करे-

अनिल महतो (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) –
9477004040
काली चरण महतो (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष) –
9818069770
अभिषेक कुमार (राष्ट्रीय संयुक्त सचिव) –
9582496562
भरत चौहान (नोर्थ ईस्ट अध्यक्ष) –
9435621111

Exit mobile version