Sun Live News

CM नीतीश ने खुद किया गुरुपर्व की तैयारी का निरिक्षण

Sun News

पटना सिटी, बिहार

350वें गुरूपर्व के समापन समारोह की तैयारी का जायज़ा लेने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटनासिटी पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने बाइपास में बन रहे टेंट सिटी का निरीक्षण किया. उन्होंने मौजूद अधिकारियों को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया.

साथ ही कहा कि जिस प्रकार पिछले वर्ष गांधी मैदान के टेंट सिटी में लाइटिंग का बंदोबस्त किया गया था, उसी प्रकार यहां भी लाइटिंग का इंतजाम होना चाहिए.

मुख्यमंत्री ने इस दौरान साथ चल रहे पटना के डीएम संजय अग्रवाल से बात करते हुए कहा कि आपने 35 हजार सिख संगत के रहने का बंदोबस्त किया है. साथ में यहां के स्थानीय लोग भी घूमने आयेंगे. ऐसे में बाइपास के टेंट सिटी में बन रहे हॉल को बड़ा कीजिये और इस आयोजन के एक-एक कार्यों की मॉनिटरिंग माइक्रो लेवल पर कीजिये.

मुख्यमंत्री फिर कंगन घाट में बन रहे टेंट सिटी का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने कंगन घाट में बन रहे लंगर हॉल को और पीछे बनाने का निर्देश दिया. कहा कि लंगर हॉल की दूरी बहुत अधिक हो जाती है, इसलिए थोड़ा पीछे बनाया जाए.

उन्होंने कहा कि लंगर हॉल से दूरी बना कर घुड़दौड़ की व्यवस्था की जाए. गतका और करतब किये जाने वाले जमीन को ठीक करने की भी सलाह दी, ताकि करतब दिखाने वाले को कोई दिक्कत ना हो.

उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तख्त श्री पटनासाहिब गुरुद्वारा पहुंचे, जहां प्रबंधक कमिटी के सदस्यों ने बुके देकर उनका स्वागत किया. फिर मुख्यमंत्री ने तख्त साहिब में मत्था टेका जहां उन्हे सरोपा और पिन्नी प्रसाद के रूप में दिया गया.

मुख्यमंत्री ने तख्त प्रबंधक कमिटी के सदस्यों एवं विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की. बैठक में उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से पिछले साल गुरुपर्व का आयोजन किया गया था, उससे भी भव्य तरीके से इसका समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष गांधी मैदान में दीवान हॉल बनाया गया था, उसी तरह इस वर्ष बाइपास में भी एक दीवान हॉल बनाया जाएगा. अगर गुरुद्वारा प्रबन्धक कमिटी इसकी अनुमति देती है तब आवागमन को लेकर राज्य सरकार भी विशेष प्रबंध करेगी. साथ ही नीतीश कुमार ने पटनासाहिब वासियों से आग्रह किया कि जिस तरह पिछले वर्ष उन्होंने अपना सहयोग किया था, इस वर्ष भी सहयोग करें.

उन्होंने कहा कि ये गौरव की बात है कि गुरुगोविंद सिंह महाराजजी का जन्म पटना साहिब में हुआ. ये पटनावासियों ही नहीं पूरे बिहारवासियों के लिए गर्व की बात हैं. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार हर जरूरत को पूरा करने के लिए तैयार है.

मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव, पटना की महापौर सीता साहू, पटना कमिश्नर आनंद किशोर, डीएम संजय अग्रवाल, वैशाली डीएम रचना पाटिल, एसएसपी मनु महाराज, सन्नी यादव, प्रदीप काश, जदयू नेता अन्नत अरोड़ा, सहित कई विभाग के प्रधान सचिव मौजूद थे.

Exit mobile version