सोशियल मीडीया पर हर रोज कुछ ना कुछ अजीब सी कहानिया सुनने या पढ़ने को मिलती है, लेकिन भोपाल में कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनकर आप अपनी हँसी नही रोक पाएँगे, जी हा भोपाल में शुरू हुआ क्रेश कोर्स विदाई के समय दुल्हन को रोना सिखाने के लिए |
इस कोर्स को शुरू करने वाली भोपाल की राधिका रानी ने. इसकी इंस्पीरेशन के बारे में कहा की , ‘पिछले हफ्ते मैं एक शादी में गई थी. विदाई का समय आया तो दुल्हन की सहेलियों को चिंता हुई कि अब रोया कैसे जाए और शुरुवात कौन करेगा| सहेलियां सब एक-दूसरे से कहती रही कि तू पहले शुरू कर, फिर हम फॉलो कर लेंगे. पर परेशानी ये थी की किसी को रोना ही नहीं आ रहा था. फिर किसी तरह एक सहेली ने रोना शुरू किया, पर उसने इतनी भयानक ओवरएक्टिंग कर दी कि दुल्हन को रोने की जगह हंसी आ गयी| सब लाेग ठहाके लगाकर पेट पकड़-पकड़कर इतना हंसे, इतना हंसे कि पूरा माहौल ही हास्यमय हो गया| एक हफ्ते के इस क्रैश कोर्स में भावी दुल्हनें और उसकी सहेलियां भाग ले सकती हैं. इसका मकसद विदाई जैसे संवेदनशील पलों को हास्यास्पद होने से बचाना है