सोनीपत। हरियाणा
एक कहावत है न की अल्लाह मेहरबान तो गधा पहलवान, इस खबर पर ये कहावत बिलकुल सटीक बैठती है| ऐसा ही कुछ कारनामा हरियाणा के सोनीपत में हुवा| सोनीपत के नयाबास निवासी रजनीश के गधे की कीमत भैंसे और घोड़ो से भी ज्यादा लग चुकी है| खबर के अनुसार इस गधे की कीमत ५ लाख लग चुकी है पर गधे का मालिक रजनीश १० लाख से कम में इसको बेचने को राजी नहीं है|
रजनीश के अनुसार 15 साल पहले वो इस गधे की मां को खरीदकर लाया था और इन्हीं के सहारे अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करता है। इससे पहले भी वह कई गधे लाखों में बेच चूका है जिनकी औसत कीमत २ से ३ लाख रही है पर इस गधे के ५ लाख के खरीदार मिलने के बाद भी वो इसे १० लाख के निचे बेचने को तैयार नहीं| उसके पास अलग अलग राज्यों से भी खरीदार आते हैं और गधे की बोली लगाते हैं| रोजाना वह इस पर एक हजार तक का खर्च करता है जिसमे रोजाना सुबह 5 किलो चने और एक टाइम पर मीठा होता है। जिसमें मीठे में गधे को लड्डू सबसे अधिक पसंद है।
स्कूल की पढ़ाई के बाद रजनीश का बेटा सुमित भी अपने पिता की इस काम में पुरी मदद करता है| सुमित ने बताया की वे आने वाले समय में ज्यादा मेहनत कर इससे भी अच्छा गधा तैयार करेंगे, जिसकी कीमत 20 लाख रुपए तक होगी।
हरियाणा के किसान जिस तरह से दिन-प्रतिदिन मेहनत कर और उचित देखभाल से जैसे पशुओें का पालन -पोषण कर रहे हैं, इससे एक बात तो स्पस्ट है कि आने वाले समय में हरियाणा पशु पालन में भी सबसे आगे होगा।