आज शाम ५ बजे से लेकर न्यूज़ लिखे जाने तक मेट्रो में लगा जाम, नोएडा से द्वारका रूट पर जाने वाली मेट्रो के एक तरफ़ के ट्रेक में प्राब्लम होने के कारण हर स्टेशन पर भीड़ का सेलाब उमड़ पड़ा, मेट्रो के लेट होने की वजह से लोगो को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ा. मेट्रो DMRC ने ट्रॅक के जाँच के वक़्त पाया की एक तरफ के ट्रेक में प्राब्लम है अतः मेट्रो को सिंगल रूट पर चलाना पड़ा, जिसकी वजह से मेट्रो हर स्टेशन पर काफ़ी देर तक रुक कर चल रही थी, जिसकी वजह से लोगो को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ा एवं सबसे ज़्यादा प्राब्लम का सामना बुज़ुर्गो और बच्चों को करना पड़ा
पहली बार मेट्रो रेल में लगा जाम , ३ घंटे तक लोग रहे बेहाल
