Sun Live News

बाढ़ पीड़ितों के लिए मधुबनी में रुबन हॉस्पिटल के सहयोग से फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न

Sun News

बाबूबरही, मधुबनी

बिहार की तेज तर्रार युवा नेत्री व् बिहार जदयू की प्रदेश प्रवक्ता डॉ भारती मेहता ने बाढ़ पीड़ितों के लिए एक सराहनीय कार्य करते हुए आज दिनांक ३ सितम्बर को मधुबनी में रुबन हॉस्पिटल के सहयोग से फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन मिडिल स्कूल, तिरहुता(बाबूबरही) में किया।

 

मेहता और रुबन हॉस्पिटल के इस फ्री हेल्थ का वहां के स्थानीय लोगो के साथ साथ अन्य गावों के भी बाढ़ पीड़ितों व् गांव वासियों ने भरपूर सहयोग लिया। इस आपदा की घडी में युवा नेत्री की ये कोशिश गांव वालों के स्वास्थय के लिए एक नयी किरण साबित हुयी। इस हेल्थ कैंप में रुबन हॉस्पिटल के डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ सत्यजीत सिंह, डॉ वर्षा के साथ अन्य टीम थी।

बताते चले की ये युवा नेत्री जदयू की सबसे कर्मठ प्रवक्ता के रूप में उभर के सामने आयी हैं और इनका कद इस अंदाजे से लगाया जा सकता है की जदयू के शीर्ष पदाधिकारियों के तरफ से किसी भी न्यूज़ चैनल के डिबेट में ये पहली पसंद बन चुकी है। अपनी तीक्ष्ण बुद्धि और प्रखर से इनके सोच बुझ और हाजिर जवाब इनके विरोधियों के बोलती बंद करने को काफी हैं।

Exit mobile version