Sun Live News

चैंपियंस ट्रोफी में साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराकर टूर्नमेंट के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

Sun News

चैंपियंस ट्रोफी में भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराकर टूर्नमेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। अब सेमीफाइनल में उसे बांग्लादेश से भिड़ने की संभावना है। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने उतरी टीम इंडिया ने अफ्रीकी टीम को 191 रन पर समेट दिया। इस आसान से लक्ष्य को भारतीय टीम ने 38 ओवर में ही पूरा कर लिया। युवराज सिंह (12*) ने छक्का जड़कर भारत को शानदार अंदाज में जीत दिलाई।

भारत की ओर से शिखर धवन से सबसे ज्यादा 78 रन का योगदान दिया। धवन ने अपनी इस पारी में 12 चौके और 1 छक्का जमाया। शिखर के बाद कप्तान विराट कोहली ने नॉटआउट 76 रन बनाए। विराट ने इस पारी में 7 चौके और 1 छक्का जमाया। शिखर धवन और विराट कोहली के बीच दूसरे विकेट के 128 रन की साझेदारी हुई, जो भारत की जीत में निर्णायक साबित हुई। वहीं 28 रन देकर 2 विकेट लेने वाले तेजगेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Exit mobile version