CM नितीश कुमार से मिले पूर्व विधान पार्षद गणेश भारती, मुकुटधारी प्रसाद चौहान की आदम कद प्रतिमा लगाने को लेकर मांगपत्र सौंपा

CM नितीश कुमार से मिले पूर्व विधान पार्षद गणेश भारती, मुकुटधारी प्रसाद चौहान की आदम कद प्रतिमा लगाने को लेकर मांगपत्र सौंपा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने तत्क्षण अपने प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार जी को मुकुटधारी चौहान की जीवनी के संदर्भ में पता लगाने का निर्देश दिया|

राष्ट्रीय नोनिया चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष व् पूर्व विधान पार्षद श्री गणेश भारती आज दिनांक 8 अगस्त को बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से पटना में मुख्यमंत्री आवास पर मिले। इस मुलाक़ात में कई सामाजिक और राजनितिक मसलों की चर्चा हुयी और साथ ही पूर्व विधान पार्षद ने महात्मा गांधी द्वारा 1917 में चंपारण में चलाए गए चंपारण सत्याग्रह के भूमिका के संदर्भ में विस्तार से बात की। उन्होंने मुख्यम्नत्री को चम्पारण सत्याग्रह में अग्रिम भूमिका निभाने वाले नोनिया समाज के वीर सुपुत्र मुकुटधारी प्रसाद की जानकारी देते हुए उनके द्वारा आश्रम के लिए दान की गई जमीन के बारे में भी अवगत करवाया। उन्होंने मुख्यमंत्री से उक्त सत्याग्रह में शामिल इस महान हस्ती के सहादत को सम्मान देते हुए एक आदम प्रतिमा पश्चिमी चंपारण के जिला मुख्यालय या शहर में लगाने का आग्रह कर माँग की।

तत्पश्चात माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने तत्क्षण अपने प्रधान सचिव श्री चंचल कुमार जी को मुकुटधारी चौहान की जीवनी के संदर्भ में पता लगाने का निर्देश दिया और जल्द से जल्द इस कार्य पर पहल करने का सांत्वना दिया।

Leave a Comment