Sun Live News

सदियो पुरानी भारतीय प्राचीन ॐ वैली को देखकर, वैज्ञानिक हुए हैरान

Sun News

वैसे तो हमारा देश हमेशा से कुछ न कुछ चमत्कारी वस्तुये या स्थानों के मिलने से चर्चा में रहा है, ऐसे है एक खास जगह है हिमालय स्थित ॐ पर्वत जिसको आप जानते ही होंगे, लेकिन क्या आपने “ॐ वैली” के बारे में सुना है, जो कि अपने ही देश में है? यदि नहीं, तो आज हम आपको इस ॐ वैली के बारे में आवश्यक जानकारी देने जा रहें हैं। सबसे पहले तो हम आपको बता दें कि यह ॐ वैली किसी अन्य देश में नहीं, बल्कि अपने भारत में ही स्थित है और मानसून के समय यह अंतरिक्ष से और भी ज्यादा साफ दिखाई देती है, आइए अब हम आपको विस्तार से बताते हैं इस बारे में।

आपको यह जानकर भी हैरानी होगी की यह ॐ वैली मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल तथा भोजपुर के मध्य में स्थित है। इस बीच एक क्षेत्र को लेकर काफी भू वैज्ञानिकों की अलग-अलग राय थी के क्या ये एक विस्मयकारी स्थान है, पर अब इस भूमि के रहस्य धीरे-धीरे खुल रहें हैं। महाराजा भोज द्वारा बनाए हुए “भोज मंदिर” को आज सारा देश जानता है और बहुत से लोग यहां दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में आते हैं। आपको हम बता दें कि यह मंदिर इस ॐ वैली के बीच में ही स्थित है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि कुछ ही दिन में मानसून भोपाल में आ जाएगा और उसके बाद में यह ॐ वैली और भी ज्यादा स्पष्ट हो जाएगी। प्राचीन भोज मंदिर इस ॐ वैली के मध्य में स्थित है तथा दूसरे सिरे पर भोपाल है। बारिश के बाद में इस क्षेत्र की हरियाली बढ़ने से यह ॐ वैली आकाश से और भी ज्यादा स्पष्ट दिखाई पड़ने लगती है। तो आप भी ॐ वैली के दर्शन कर गौरवान्वित महसूस करे।

Exit mobile version