Sun Live News

आल बंगाल अखिल भारतीय नोनिया समाज का मीटिंग हुगली में सफलता पूर्वक संपन्न

Sun News

Meeting ABABNS successfully concluded Hooghly

दिनांक 02 सितम्बर, 2017 दिन शनिवार को दोपहर 1 बजे से आल बंगाल अखिल भारतीय नोनिया समाज का मीटिंग “आदित्य भवन”, 84 जी टी रोड, चाॅपदानी, बैद्याबाटी, जिला-हुगली( पश्चिम बंगाल) सफलता पूर्वक संपन्न हुवा। जिसमे आल बंगाल अखिल भारतीय नोनिया समाज के गवर्निंग बॉडी के सदस्य श्री मनन प्रसाद( अध्यक्ष), श्री जमींदार महतो( उपाध्यक्ष ), राजेंद्र महतो ( सचिव ), अनिल महतो (सह सचिव ), बद्री प्रसाद(सह सचिव ), गोरख नाथ महतो, दिपक महतो , ज्वाला महतो, विश्वनाथ प्रसाद, ज्वाला प्रसाद, रामदेव महतो तथा आल बंगाल अखिल भारतीय नोनिया समाज के सभी यूनिट के सदस्य राजेंद्र महतो(अंकरा फाटक), प्रकाश महतो(अंकरा फाटक) , डाक्टर शिवा प्रसाद महतो(अंकरा फाटक) , शिवपरसन महतो (बाली), जितेंद्र महतो(बाली), तथा और भी गणमान्य सदस्य उपस्थित थे ।

यह सभा का आयोजन चपदानी यूनिट के तरफ से किया गया था तथा इसका संचालन श्री ज्वाला प्रसाद के द्वारा किया गया।

इस सभा मे चपदानी के कमिटी का गठन किया गया, सगंठन के वार्षिक सभा जो कि २ ओक्टोबर, 2017 को 1, नमक महल रोड, खिदिरपुर ( कलकत्ता ) मे होने वाली है, उसके विषय मे चर्चा हुई ।

चपदानी यूनिट में निर्वाचित नई समिति के सदस्य

अध्यक्ष – शिबनाथ महतो
उपाध्यक्ष – राजेंद्र महतो
वीपी – इंदल महतो
वीपी – रतन महतो

सचिव – सुरेश महातो
सहायक सचिव – धनराज महतो
सहायक सचिव – नूनु महतो
सहायक सचिव- महेश महातो
खजांची – रंजीत महतो
कार्यकारी सदस्य- मोती महतो
कार्यकारी सदस्य- शिवाजी महतो

Exit mobile version