Sun Live News

रचनात्मक नोनिया संयुक्त संघ की जिलास्तरीय बैठक मुजफ्फरपुर, बिहार में सफलतापूर्वक संपन्न

Sun News

मुजफ्फरपुर, बिहार

दिनांक 09-06-2017 को रचनात्मक नोनिया संयुक्त संघ (RNSS) का मुजफ्फरपुर जिलास्तरीय बैठक “होटल संस्कार, इमलीचट्टी बस स्टैंड के विपरीत, मुजफ्फरपुर( बिहार ) मे श्री चन्देश्वर चौहान, राष्ट्रीय सचिव, रचनात्मक नोनिया संयुक्त संघ, के अध्यक्षता मे सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई । मंच संचालन का कार्य RNSS के युवा सदस्य श्री नन्दन कुमार भारती ने किया ।

मीटिंग का मुख्य उद्देश्य RNSS के आगामी बिहार दौरे को लेकर था जिसमे  “बिहार जागरूकता अभियान” को कैसे सफल बनाया जाए और किन किन जिलो मे दौरा होगा| साथ ही गिरते शिक्षा व्यवस्था व आर्थिक रूप से पिछड़े हर जाति धर्म के परिवारों के बच्चो को शिक्षित करना प्रमुख बिंदु रहा।बैठक में महिला सशक्तिकरण पर भी बल दिया गया| बैठक में आयी RNSS की युवा महिला एवं समाज के प्रति सक्रिय सदस्य शिक्षिका अंजू कुमारी ने भी कई सुझाव और सलाह बैठक में उपस्थित समस्त पदाधिकारियों के समक्ष रखे|


.

25 जून, 2017 से लेकर 30 जून, 2017 से होने वाले  रचनात्मक नोनिया संयुक्त संघ बिहार जागरूकता अभियान में  राष्ट्रीय पदाधिकारी, राज्यस्तरीय पदाधिकारी और स्थानीय पदाधिकारी के साथ महिला टीम भी शामिल होगी । सारण जिले से बिहार जागरूकता अभियान की शुरूआत 25 जून 2017 को  होगी और सिवान, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, मुजफ्फरपुर से होते हुए समस्तिपुर मे समाप्त होगी ।

मुजफ्फरपुर मीटिंग मे बिहार के अलग अलग क्षेत्र से और बिहार के बाहर से भी लोग सम्मिलित हुए जिनमे RNSS बिहार के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार चौहान, RNSS बिहार के प्रदेश सचिव मनोज महतो,  भगवान महतो, मोहन प्रसाद केशरी, राजेश कुमार, रासबिहारी महतो, रामेश्वर कुमार, मोहन महतो, शिक्षिका अंजु कुमारी, शिक्षक बिरेन्द्र महतो, रामबाबू (M. O., मोतीपुर), मुकेश भारती, जितेंद्र महतो(दुर्गापुर, पश्चिम बंगाल), रामदेव महतो(हावड़ा, पश्चिम बंगाल ) इत्यादि लोग शामिल हुए जिन्होंने दौरे में सहयोग और सुझाव के साथ साथ RNSS के हाथों को मजबूत करने को लेकर कई बहुमूल्य विचार रखे।

उपरोक्त बातें रचनात्मक नोनिया संयुक्त संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल महतो द्वारा प्राप्त हुयी|

Exit mobile version