Sun Live News

RNSS छपरा इंकाई की बैठक संपन्न, प्रखंड स्तर पर विस्तार रहा मुख्य मुद्दा

Sun News

दिनांक 8/4/2018 दिन रविवार को रचनात्मक नोनिया संयुक्त संघ (RNSS) की छपरा इंकाई की बैठक नवीगंज में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुवा। छपरा (बिहार) के इस बैठक में छपरा जिले के विभिन्न प्रखंडो से समाजिक बुद्धिजीवी एवम नौजवान मित्रों के साथ बैठक हुई। पटना से समस्तीपुर निवासी RNSS के राष्ट्रीय सचिव चंदेश्वर भी इस बैठक में शामिल हुए और बैठक की अध्यक्षता भी सचिव ने की| दिल्ली से आये कोर कमिटी सदस्य मनोज महतो भी बैठक का हिस्सा बने|

छपरा के इस बैठक में रचनात्मक नोनिया संयुक्त संघ (RNSS) के उद्देश्यों शिक्षा, स्वास्थय, रोजगार, नारी सशक्तिकरण, सामाजिक समानता व् जारूकता आदि विषयों पर बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य ने अपने सुझाव रखे| RNSS को प्रखंड स्तर पर विस्तार के लिए लोगो ने सलाह दिया और सिवान में हुई अग्निकांड दुखद घटना पे भी चर्चा हुई । साथ ही आए दिन अग्निकांड से लेकर स्वास्थ्य सम्बंधित मरीज़ों को सहयोग को लेकर भी कई विचार और चर्चा हुयी।

RNSS Chapra Unit Meeting

RNSS Chapra Unit Meeting

छपरा के इस बैठक में रचनात्मक नोनिया संयुक्त संघ (RNSS) के उद्देश्यों शिक्षा, स्वास्थय, रोजगार, नारी सशक्तिकरण, सामाजिक समानता व् जारूकता आदि विषयों पर बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य ने अपने सुझाव रखे| साथ ही निजी विद्यालय व् इंस्टिट्यूट के संस्थापक ने भी शिक्षा के लिए हर संभव सहयोग करने की बात की| सामूहिक निर्णय से छपरा में प्रखंड और जिला स्टार पर पदाधिकारी नियुक्त कर जिम्मेवारि देने की बात और पहल हुयी| जिसपर RNSS के राष्ट्रीय सचिव चंदेश्वर ने अपनी स्वीकृति बैठक में ही दे दी और RNSS कोर कमिटी में विचार और सभी पहलुओं को बात रख कार्य को आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया|

Rachnatmak Nonia Sanyukta Sangh (RNSS)

इस बैठक की ख़ास बात रही की बैठक में कई नए और जूझारू सदस्य छपरा के विभिन्न प्रखंडो से जुड़े। RNSS के इस बैठक में RNSS के राष्ट्रीय सचिव -चंदेश्वर चौहान, मनोज महतो -GB MEMBER, , मनोज महतो -(जर्मन शिक्षक), राहुल कुमार महतो -छपरा जिला पदाधिकारी, स्टूडेंटहेल्प पदाधिकारी, बबन महतो -(शिक्षक) सक्रिय कार्यकर्ता, प्रदीप महतो – सक्रिय कार्यकर्ता, सत्यनारायण महतो -(शिक्षक), सरोज महतो – (शिक्षक ), चंदन कुमार, रंजन कुमार, सनोज कुमार, प्रदीप महतो, संजय कुमार, राजेश कुमार, पंकज महतो, कृष्णा कुमार, संतोष कुमार, सूरज कुमार, सरोज कुमार, श्याम बिहारी, राजकिशोर महतो, मनीष कुमार महतो, अरुण कुमार, इंद्रजीत कुमार, विश्वजीत कुमार आदि कई सामाजिक बंधु व सक्रिय कार्यकर्ता सम्मिलित हुए और RNSS व समाज के विकास को लेकर अपने विचार रखे।

Exit mobile version