दिनांक 03/05/2018 दिन गुरुवार को रचनात्मक नोनिया संयुक्त संघ (RNSS) का दौरा सह राहत खादय सामग्री वितरण सिवान के शुहुपुर में हुवा। विगत दिनो इसी गाँव में 37 घर आग के लपेट में आने के कारण पुरी तरह से जल गए थे। घर के अलावा जीवन यापन के लिए रखे मवेशि भी इस भयंकर और दर्दनाक अग्नि कांड मे भेंट चढ़ गए। जिसको लेकर तत्काल RNSS द्वारा दौरा कर राहत सामग्री, कपड़े, दवाई इत्यादि का सहयोग किया गया था।
विगत कुछ दिनो से शुहुपुर गाँव से RNSS से जुड़े सक्रिय सदस्य रंजन कुमार छपरा अधिकारी राहुल कुमार को जानकारी देते आ रहे थे कि यहाँ कई परिवार को खाने पर भी आफ़त है और उनका गुज़र बसर करने के लिए भी सोचना पड़ रहा है जिसको लेकर RNSS टीम ने दूसरी बार वहाँ दौरा कर खादय सामग्री (चावल, दाल, सरसों तेल, नमक, आलू, प्याज़) के अलावा बच्चों में नोटबूक, बिस्कुट इत्यादि का वितरण किया।
RNSS Visit in Shuhupur
सबसे दुखद और दर्दनाक वहाँ की एक विधवा की दास्तान है जिसके ऊपर एक महीने के अंदर ही कई विपति और परेशानी आ पड़ी। पहले इलाज में सारे पैसे ख़त्म हो जाने और पैसे के अभाव में पति की मौत, फिर 15 दिन में ही अग्नि कांड में घर मवेशि सब जल जाना और पहले से २ बच्चों की माँ को अब क़ुदरत ने उन्हें २ जुड़वा बच्चा दे दिया जिसके लालन पोषण के लिए एक बूढ़े ससुर के अलावा वो अकेली है।
मौक़े पर ही RNSS टीम ने उनके बच्चों को नोटबूक, २ स्कूल बैग, पेंसिल, रबर का सहयोग किया और एकमा परसागढ़ के व्यवसायी जितेंद्र महतो ने 500/- रुपए का आर्थिक सहयोग भी उस विधवा को किया। इस राहत शिविर में जितेंद्र महतो का अतुलनीय सहयोग रहा। उन्होंने 1.5 क्विंटल चावल का सहयोग भी अग्नि पीड़ितों के लिए किया। RNSS के इस दौरे में RNSS के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव अभिषेक कुमार, छपरा ज़िलाध्यक्ष विंध्याचल कुमार, वैशाली ज़िला सचिव राजेश कुमार, छपरा ज़िला पदाधिकारी राहुल कुमार, सक्रिय सदस्य रंजन कुमार आदि उपस्थित थे।