रविवार, 18 जून 2017 टी0आई0एफ0 स्थापना समिति परिचय सम्मेलन एवम यज्ञ का आयोजन

?”सादर निमंत्रण”?

टी0आई0एफ0 स्थापना समिति परिचय सम्मेलन व विचार विमर्श सभा एवम यज्ञ का आयोजन

श्री सुनील त्यागी जी पूर्व प्रधान गांव सोहंजनी (गुड़गांव) के तत्वाधान में टी0आई0एफ0 स्थापना समिति परिचय सम्मलेन व आगामी राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पे संगठन कार्ययोजना मंथन के उपलक्ष्य में एक सभा समारोह का आयोजन करने जा रहा है। जिसमें तमाम भारत व विदेशों से समाज के सम्मानित सदस्यो से मुखातिब होने का अवसर है, आप सभी को साक्षी मानकर संगठन के विस्तार व उद्देश्यो और उनके अप्लाईमेंट को लेकर परिचर्चा की जानी है और T. I. F. संगठन के माध्यम से समाज के सुभ व कल्याण की नींव रखी जानी है, आध्यात्मिक गुरु आचार्य शैलेन्द्र यागयिक के श्री मुख से वेद मंत्रों का उच्चारण व हवन यज्ञ किया जाएगा
आप सभी मित्रो सहित स्थापना समारोह मे सादर आमंत्रित है।

कार्यक्रम

रविवार, 18 जून 2017
समय :- सुबह 10:00 बजे से
कार्यक्रम स्थल
त्यागी आश्रम शुक्रताल
मुज़फ्फरनगर (यू पी)

कृपया कार्यक्रम में अपना बहुमूल्य समय देने का कष्ट करे व कायर्क्रम की शोभा बढ़ाये जाने के साथ 2 कदम उम्मीद और आशा की ओर अवश्य बढ़ाये….
सधन्यावाद एव आभार…

? कार्यक्रम के निवेदक ?
आप और हम
एवम्
श्री सुनील त्यागी जी सोहंजनी , श्री रवि त्यागी जी, श्री सुरेश त्यागी जी भोला, श्री पवन त्यागी जी, श्री गौरव त्यागी जी, श्री निरंकार त्यागी जी, श्री विकास त्यागी जी, श्री चन्द्रशेखर वत्स जी, श्री मुकेश मास्टर जी, श्री अनिल त्यागी जी, श्री शेखर त्यागी जी, श्री हरीश त्यागी जी, श्री रविकांत त्यागी जी, श्री मोनू त्यागी रावली, श्री मोनू त्यागी बिजनोर, श्री महाबीर त्यागी राजस्थान, श्री अंकित त्यागी दिल्ली, डॉ श्रीनिवास त्यागी जी दिल्ली, अमित त्यागी बरककातपुर, श्री एसबी त्यागी जी, श्री सुनील त्यागी जी रासना , श्री धनराज त्यागी जी, श्री मनोज त्यागी जी , श्री अशोक त्यागी पंचायत , श्री मनीष त्यागी जी व अन्य सहित समस्त सामाजिक संस्थाये..
सम्पर्क सूत्र :- 8937096595
Tyagi International Forum

 

Leave a Comment