Sun Live News

मंच पर रवीना ने किया योग, बाबा रामदेव का जादू चल गया

Sun News

योगगुरु बाबा रामदेव के अलावा बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बासु व् शिल्पा शेट्टी का योग तो आप लोग पहले ही देख चुके होंगे पर बाबा ने टीवी मच के एक कार्यकर्म में अभिनेत्री रवीना टंडन से भी योग करवा डाला| योगगुरु बाबा रामदेव “बैंक चोर” की कास्ट के साथ “सबसे बड़ा कलाकार” के सेट पर बतौर स्पेशल गेस्ट पहुंचे जहाँ उन्होंने अपनी कलाकारी दिखाई जिसे देख दर्शकों के होश उड़ गए और सेट पर उपस्थित रवीना टंडन से भी योग करवा डाला| रवीना टंडन भी वहां उनका साथ चुस्ती फुर्ती के साथ दिया और कई योग टिप्स भी बाबा रामदेव के साथ मंच पर कर डाले|


‘सबसे बड़ा कलाकार’ के सेट पर बाबा रामदेव ने रवीना टंडन से जहाँ स्ट्रेचिंग व् योग करवाया वहीँ स्टार्स को कसरत करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और शो के होस्ट जय भानुशाली के साथ कुश्ती कर कई टिप्स उन्हें सीखा दिए|

Exit mobile version