मुजफ्फरपुर, बिहार
पूर्व विधान पार्षद गणेश भारती से मिले मुनीब सिंह चौहान
आज दिनांक 30 अगस्त को मेरे मुजफ्फरपुर स्थित निवास स्थान पर राष्ट्रीय चौहान महासंघ के अध्यक्ष आदरणीय श्री मुनीब सिंह चौहान जी आगमन हुआ समाज के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया| उक्त अवसर पर नोनिया समाज के नेता श्री अनिल कुमार महतो, श्री रवि महतो, श्री राजेंद्र महतो आदि उपस्थित रहे आज के इस अवसर पर नोनिया समाज की आर्थिक सामाजिक शैक्षिक पिछड़ेपन पर गंभीर चर्चा हुई|
साथ ही देश की आजादी में नोनिया समाज की भूमिका एवं उसकी कुर्बानी पर चर्चा की गई वर्तमान में राजनीतिक परिवेश में नोनिया समाज की एकता को मजबूत करने के लिए एक ठोस कार्यक्रम चलाने पर बल दिया गया| उक्त अवसर पर पूर्व विधान पार्षद माननीय श्री गणेश भारती ने आगामी महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर मुजफ्फरपुर में चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह मनाने पर बल दिया|
भारती ने बताया नोनिया समाज का एक लंबा इतिहास है चाहे वह 1770 से लेकर 1800 इसवी तक नोनिया विद्रोह 1930 नमक सत्याग्रह या 1917 चंपारण सत्याग्रह इन सभी आंदोलनों में नोनिया समाज की अग्रणी भूमिका रही हम अपने पूर्वजों के की गई कुर्बानी को याद करने एवं उनके सम्मान में एक कार्यक्रम करने का विचार किया गया