GST: १ जुलाई से सस्ते भी होंगे कई घरेलु वस्तुएँ

नई दिल्ली

1 जुलाई को जीएसटी लागू होने के बाद बहुत सारी चीज़ें महँगी होने जा रही हैं| पर बहुत सी ऐसी घरेलु चीज़ें हैं जो १ जुलाई से सस्ती होने जा रही हैं जिसमे नोट बुक्स, ऐल्युमिनियम फॉइल्स, इंस्युलिन, घरेलू एलपीजी, अगरबत्ती समेत रोजमर्रा के जीवन में प्रयोग में आनेवाले कई सामान सस्ते हो जाएंगे। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि ज्यादातर सामानों की आपूर्ति पर जीएसटी काउंसिल ने कम टैक्स तय किया है तो वहीँ मौजूदा केंद्र और राज्य सरकारों के कर ज्यादा हैं|

आपको पता होगा कि केंद्र और राज्यों के कई प्रकार के टैक्स लगते हैं। लेकिन, 1 जुलाई से देशभर में लागू होनेवाली नई टैक्स व्यवस्था जीएसटी काउंसिल केंद्र और राज्य सरकारों की सहमति से एक रेट तय करती है। इसके तहत काउंसिल की ओर से दूध का पाउडर, दही, अनब्रैंडेड प्राकृतिक शहद, पनीर, मक्खन दूध, मसाले, चावल, चाय, गेंहू और आटा पर टैक्स रेट्स से कम दरें तय हुई हैं| साथ ही अन्य चीज़ें जैसे नारियल का तेल, सरसों का तेल, मूंगफली का तेल, पाम ऑइल, सूरजमुखी का तेल और वेजिटेबल आइटम्स, कुछ खाद्य उत्पाद, अचार, पास्ता, स्पैगटी, मैक्रोनी, नूडल्स, फल, चीनी, खजूर का गुड़, चीनी से निर्मित मिठाई, मुरब्बा, चटनी, केचअप और सॉस जैसे रोजमर्रा के इस्तेमाल के सामानों पर भी कम टैक्स लगाए गए हैं।

सरकार द्वारा 1 जुलाई से सस्ते हो रहे सामानो की सूचि नीचे देख सकते हैं –

Leave a Comment