बॉलीवुड की दमदार फिल्में: जिन्हें देखकर घूमने-फिरने का करने लगेगा मन- बॉलीवुड में बहुत से ऐसी फिल्में हैं, जो अपनी बेहतरीन लोकेशन के लिए जानी जाती हैं. जैसे लंदन की बेहतरीन लोकेशन्स को ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ फिल्म में फिल्माया गया है. इसी तरह काफी ऐसी फिल्में हैं, जिन्हें बेहतरीन लोकेशन के लिए याद किया जाता है. इन लोकेशंस को लेकर घूमने-फिरने के शौकीन लोग यहां जाने के लिए ट्रिप तक प्लान कर लेते हैं. आइए, हम आपको बताते हैं ऐसी ही फिल्मों के बारे में, जिनमें खूबसूरत लोकेशन को बखूबी फिलमाया गया है-
बॉलीवुड की दमदार फिल्में
क्वीन

क्वीन में पेरिस और एम्स्टर्डम की बेहतरीन लोकेशन को दिखाया गया है. इस फिल्म ने फैंस की खूब वाहवाही बटोरी थी.
जिंदगी न मिलेगी दोबारा

दिल को थाम देने वाली सी ड्राइविंग के अलावा फिल्म में टोमोटिनो फेस्टिवल को भी दिखाया गया है. फिल्म में स्पेश की बेहरीन लोकेशन को दिखाया गया है. स्पेन में आप मैड्रिड, बार्सिलोना, कोस्टा ब्रावा, कैंटाबिरिया जैसी जगहों पर घूम सकते हैं.
दिल चाहता है

3 दोस्तों की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म में गोवा की कई जगहों पर शूटिंग की गई है. दिल चाहता है फिल्म में गोवा की बेहतरीन लोकेशन को दिखाया गया है. आप यहां राजधानी पणजी, कोलवा, अरामबोल, दोना पोला जैसी खूबसूरत जगह देख सकते हैं.
दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे

इस फिल्म में पंजाब के खूबसूरत खेतों के अलावा यहां यूरोप की बेहतरीन लोकेशन दिखाई गई है. आप यूरोप की किसी एक लोकेशन को चुनकर ट्रिप प्लान कर सकते हैं.
दिल धड़कने दो

“दिल धड़कने दो” फिल्म की शूटिंग टर्की, स्पेन और टूयूनेशिया में हुआ है. आप टर्की में यहां इस्तांबुल, अंताल्या जैसी बेहतरीन लोकेशन पर घूम सकते हैं.