बिहार की एक किसान की बेटी सिंजनी बनी Paytm की बैंकिंग सेवा में सीईओ

कॉलेज के दिनों में कहां किसी को पता होता है कि आपकी मेहनत, प्रतिभा और किस्मत भविष्य में आपको कहां लेकर जाने वाली है। बस स्कूल और कॉलेज के खवाब से बढ़कर भी कुछ चीज़ें घटित हो जाती है। लेकिन हाँ आपके मेहनत पर बहुत चीज़ें निर्भर करता है। कुछ ऐसी बात एक बार जेहन  में आती है बिहार की बेटी सिंजनी कुमार के लिए!

Paytm Banking Service CEO Sinjni Kumar

सिंजनी कुमार , जो बिहार के जाने माने कॉलेज पटना विमेंस कॉलेज की छात्रा रह चुकी हैं। उन्होंने जब पेटीएम (Paytm)  Paytm Banking Service CEO Sinjni Kumar की सीईओ की उपाधि प्राप्त की थी तो पूरा बिहार राज्य गौरवान्वित महसूस कर रहा था। चारों तरफ ये खबर आग की तरह फ़ैल गई कि बिहार की बेटी पेटीएम (Paytm) की सीईओ बनने वाली हैं।

Paytm Banking Service CEO Sinjni Kumar
Paytm Banking Service CEO Sinjni Kumar

उनका कॉलेज हो या उनका परिवार सब लोग इस बात से बेहद खुश थे और हर जगह उनकी ही बात चल रही थी। किसान की बेटी ने कमाल कर दिया ! इससे पहले वे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में डिप्टी जनरल मैनेजर थीं|

सिंजनी कुमार का जन्म समस्तीपुर के गांव में एक किसान परिवार में हुवा था। सिंजनी कुमार ने बालिका विद्यापीठ से पढ़ाई के बाद पटना विमेंस कॉलेज से अंग्रेजी में ग्रेजुएशन किया|

उसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से उन्होंने अंग्रेजी में एमए की शिक्षा पूरी की| फिर अमेरिका के टेक्सास यूनिवर्सिटी से पब्लिक पॉलिसी में एमए किया|

Paytm Bank Women CEO Sinjni Kumar
Paytm Banking Service CEO Sinjni Kumar

पढ़ने के प्रति शिंजनी के जोश का आलम यह था कि अपनी पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए शिंजनी ने बालिका विद्यापीठ में नौकरी भी की थी. उन्‍होंने अमेरिका के टेक्सास यूनिवर्सिटी के लिंडन जॉनसन स्कूल से पब्लिक पॉलिसी में एमए कोर्स किया है.

Paytm Bank Women CEO

अमेरिका से पढ़ाई पूरी करने के बाद वह मार्च 1992 में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में डिप्टी जनरल मैनेजर बनीं और नवंबर 2007 तक इस पद पर रहीं| दिसंबर, 2007 में अमेरिका की वित्तीय संस्था मेरिल लिंच कंट्री कंपलायंस हेड के तौर पर जुड़ीं और अक्टूबर, 2007 तक यहां रहीं| 2010 से अब तक वे प्राइस वाटर्सकूपर डायरेक्‍टर पर पर काम कर रहीं हैं.

वे प्राइस वाटर हाउस कूपर्स (पीडब्लूसी) में कार्यकारी निदेशक के पद पर पांच साल से जुड़ी रही हैं| और बैंकिंग, कैपिटल मार्केट और वित्तीय सेवाओं की प्रमुख रही हैं.

 

Leave a Comment