बिहार की बेटी कल्पना कुमारी का नीट और बिहार में टॉप करने के बाद अब AIIMS Result में भी 72वीं रैंक

पटना: बिहार की बेटी कल्पना कुमारी ने नीट और बिहार में टॉप करने के बाद अब AIIMS Result में भी 72वीं रैंक हासिल की है। कल्पना के कठिन परिश्रम का परिणाम यह है कि कामयाबी की हर मंजिल उनके कदम चूम रही है।  ऑल इंडिया लेवल पर होने वाला एम्स एमबीबीएस एंट्रेंस टेस्ट 2018 का रिजल्ट 18 जून (सोमवार) को जारी हुआ। इस रिजल्ट में कल्पना ने 72वीं रैंक हासिल की है।

Kalpana Got 72 Rank in AIIMS result

बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 के परिणाम 6 जून को घोषित हुए थे जिसमें आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम्स में कुल 52.95 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए थे। बिहार बोर्ड के इस रिजल्ट में कल्पना कुमारी ने 434/500 अंक हासिल कर राज्य में टॉपर बनी थीं। बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में कॉमर्स में 91.31 फीसदी छात्र पास हुए हैं जबकि आर्ट्स में 61 फीसदी छात्र पास हुए। जबकि, कुल  52.95 फीसदी बच्चे तीनों वर्ग में पास हुए हैं।

Kalpana Got 72 Rank in AIIMS result

नीट में कल्पना को मिले 720 में से 691 मार्क्स

NEET परीक्षा 2018 के रिजल्ट में कल्पना ने 720 में से 691 अंक हासिल किए थे। उनका पर्सेंटाइल स्कोर 99.999921 है। कल्पना ने फिजिक्स में 180 में से 171 अंक, कैमेस्ट्री में 180 में से 160 और बायोलॉजी में 360 में से 360 मार्क्स हासिल किए हैं। कल्पना कुमारी मूल रुप से बिहार की रहने वाली हैं। उनका घर शिवहर जिले में है।

Leave a Comment