CM नीतीश करेंगे 411 करोड़ रुपए की लागत का डबल डेकर पुल का शिलान्यास

पटना: डबल डेकर पुल बिहार ही नहीं बल्कि देश का पहला पुल होगा जिसका शिलान्यास 5 जुलाई को छपरा में होना है। इसका शिलान्यास बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। करीब 411 करोड़ रुपए की लागत से इस पुल का निर्माण कराया जाएगा।

करीब 411 करोड़ रुपए की लागत से इस पुल का निर्माण

पुल बन जाने पर छपरा ही बल्कि पूरे बिहार के लिए गर्व की बात होगी। 411 करोड़ रुपये की लागत से बननी वाली डबल डेकर पुल का निर्माण एक अनोखा इंफ्रास्ट्रक्चर के तहत कराया जाएगा। दरअसल, शहर के भिखारी ठाकुर चौक से बस स्टैंड तक पुल का निर्माण कराया जाना है। जिसकी लंबाई 3520 मीटर होगी जबकि चौड़ाई 18 फ़ीट की होगी।

अप्रोच रोड का भी होगा निर्माण 

भिखारी ठाकुर चौक, गांधी चौक, मौना चौक, नगर पालिका चौक, श्रीनंदन पथ, राजेन्द्र सरोवर होते हुए बस स्टेंड तक बनने वाली पुल के बीच गांधी चौक के पास नेहरू चौक की ओर अप्रोच रोड बनने की संभावना है और नगर पालिका चौक से समाहरणालय की ओर से भी एक अप्रोच सड़क बनाये जाने की बात कही गई है।

शिलान्यास की तैयारियां पूरी

डबल डेकर पुल के शिलान्यास कार्यक्रम को लेकर बिहार राज्य पुल निगम निर्माण लिमिटेड कम्पनी के अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव, प्रबंध निदेशक इंजीनियर उमेश कुमार, डीएम सुब्रत कुमार सेन, एसपी हरकिशोर राय, डीएसपी अजय कुमार सिंह सहित दर्जनों अधिकारी और विभागीय कर्मचारियों ने हवाई अड्डा पर जाकर हेलीपैड का निरीक्षण किया।

Leave a Comment