दिनांक 1 जुलाई 2018 दिन रविवार को 11:00 बजे दिन में नई दिल्ली स्थित बिहार निवास में पूर्व विधान पार्षद श्री गणेश भारती जी की अध्यक्षता में नोनिया समाज के प्रबुद्ध लोगों की बैठक हुई।

श्री गणेश भारती जी की अध्यक्षता में नोनिया समाज के प्रबुद्ध लोगों की बैठक

बैठक में बिहार सरकार द्वारा एथनोग्राफी रिपोर्ट के आधार पर नोनिया समाज को अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में शामिल करने के लिए भारत सरकार को की गई अनुशंसा के आलोक में यह बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया की भारत सरकार के जनजातीय मंत्रालय के मंत्री से एक प्रतिनिधिमंडल नोनिया जाति को अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में शामिल करने के लिए मांग की जाएगी। जिसको लेकर पूर्व विधान पार्षद ने जनजातीय मंत्री जुएल ओरम के PA से बात कर समय लिया है।
Nonia caste delegation will meet minister of Tribal Ministry

नोनिया समाज की हुयी इस बैठक में राघव प्रसाद, श्री बिंदेश्वरी प्रसाद, श्री जगलाल प्रसाद, श्री प्रभुनाथ महतो, डॉक्टर मनीष रौशन. डॉक्टर राकेश रोशन, अभिषेक कुमार, बालेश्वर महतो, पूर्व मुखिया, रमेश महतो, रामप्रवेश नोनिया, रामसेवक महतो, रवि कुमार महतो, शिवनाथ महतो, कृताल महतो, दिलीप महतो आदि उपस्थित हुए और अपने विचार रखे।