कश्मीर के सम्बन्ध में पुरानी कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि “धरती पर यदि कहीं स्वर्ग है तो यहीं है” लेकिन ये बात सिर्फ कश्मीर की सुन्दर वादियों पर ही खरी नहीं उतरती, बल्कि यह बात कश्मीरी लड़कियों पर भी बिलकुल सही बैठती है। असल में जिस प्रकार से कश्मीरी वादियां हमेशा से सुन्दर रही हैं, वैसे ही यहां रहने वाली लड़कियां भी दुनिया की खूबसूरत लड़कियों में शुमार हैं। इसलिए आज हम आपको इन खूबसूरत लड़कियों की ख़ूबसूरती के सीक्रेट के बारे में बताने जा रहे हैं, कश्मीरी लड़कियों की ख़ूबसूरती के ये सीक्रेट आप नहीं जानते होंगे | Beauty secrets।
In relation to Kashmir, you must have heard the old saying that “If there is a paradise on earth then it is here” but this thing does not only satisfy the beautiful plaintiffs of Kashmir, but it also fits perfectly on Kashmiri girls. In reality, the Kashmiri instruments have always been beautiful, so the girls living here are also among the most beautiful girls in the world. So today we are going to tell you about the secret of beauty of these beautiful girls, you will not know this secret of Kashmiri girls beauty. Beauty secrets
मिल्क क्रीम और मलाई Milk cream and cream –
असल में कश्मीरी लोग न सिर्फ खाने में बल्कि अन्य बहुत से कार्यों में दूध या दूध से बनी चीजों का बहुत ज्यादा उपयोग करते हैं। कश्मीर में सर्दी बहुत ज्यादा पड़ती है जिसके कारण स्किन ड्राय हो जाती है। इसलिए यहां की लड़कियां अपनी स्किन को ड्राय होने से बचाने के लिए मिल्क क्रीम और मलाई का उपयोग खाने के साथ-साथ चेहरे पर लगाने के लिए भी करती हैं।
Actually, Kashmir people use a lot of things made of milk or milk not only in food but also in many other works. In Kashmir, the winter is very much due to which the skin becomes dry. Therefore, here the girls also use milk cream and cream to eat their skin as well as to put on the face to protect their skin from being dry.
अखरोट Walnuts –
अखरोट कश्मीर में बहुत ज्यादा मात्रा में पाये जाते हैं। इसलिए इनका उपयोग बहुत सी खाने की चीजों में किया जाता है। अखरोट में ओमेगा-9, ओमेगा-6, ओमेगा-3 एवं कई प्रकार के फैटी एसिड्स पाये जाते हैं जो किसी को भी खूबसूरत बनाने के लिए बहुत उपयोगी होते हैं। अखरोट का तेल भी यहां की लड़कियां अपने बालों को खूबसूरत बनाने के लिए लगाती हैं।
Walnuts are found in very high quantities in Kashmir. Therefore they are used in many food items. Omega-9, omega-6, omega-3 and many types of fatty acids are found in walnuts which are very useful for making anybody beautiful. Walnut oil is also used by the girls here to make their hair beautiful.
केसर Saffron –
केसर कश्मीर में बहुत ज्यादा मात्रा में मिलता है। इसकी क्वालिटी भी बहुत उच्च प्रकार की होती है। स्पेन के बाद केसर की सबसे अच्छी किस्म सिर्फ कश्मीर में पाई जाती है। केसर आपकी स्किन का ग्लो ही नहीं बढ़ाता है बल्कि आपकी रंगत को भी लगातार सुधारता है। केसर को दूध और चन्दन पाउडर के साथ मिलाकर यहां की लड़कियां एक पेस्ट बनाती हैं और उसको अपने चेहरे पर लगाती हैं।
Saffron gets very much in Kashmir. Its quality is also of very high type. After Spain, the best variety of saffron is found only in Kashmir. Saffron does not only enhance your skin glow but also improves your color continuously. Mixing saffron with milk and sandalwood, the girls here make a paste and apply it on their face.
बादाम Almond –
बादाम आपकी ख़ूबसूरती को बढ़ाने में बहुत कारगर साबित होता है। इसका उपयोग कश्मीर की लड़कियां भी बहुत ज्यादा मात्रा में करती हैं। आप भी चाहें तो इसे उपयोग कर सकती हैं। इसके उपयोग के लिए आप 8 से 9 बादामों को रात में पानी में डाल कर रख दें और सुबह उनको पीस कर दूध के साथ डाल कर पेस्ट बनायें और उसको अपने चेहरे पर स्क्रब की तरह के यूज करें। इससे आपके चेहरे के डेड सेल्स ख़त्म हो जायेंगे और आपका चेहरा चमक उठेगा।
Almond is very effective in enhancing your beauty. It is also used by Kashmiri girls in very large quantities. You can also use it if you wish. For its use, you should put 8 to 9 almonds in water at night and grind them in the morning and put them in milk and make paste and use them like scrubs on your face. This will eliminate the dead cells of your face and make your face shine.