Sun Live News

खबरें बिहार की मिथिलांचल के लिए खुशखबरी, जनवरी 2019 तक दरभंगा हवाईअड्डा से शुरू होगी विमान सेवा

Sun News

पटना: सरकार ने ऐलान किया है कि वह अगले पांच सालों में हवाई अड्डों पर एक लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगी। सरकार ने यह भी कहा है कि वह हवाई सेवा को सुगम बनाने के लिए कई ठोस कदम उठा रही है। सरकार का इरादा आसपास के शहरों तक आने जाने के लिए भी हेलिकॉप्टर सर्विस शुरू करने का भी है। वहीं सरकार ने बिहार जाने वाले यात्रियों को खुशखबरी भी दी है। दरअसल, बिहार के दरभंगा के लिए उड़ानें अगले साल जनवरी में शुरू हो जाएंगी।

Air carrier will start from Darbhanga Airport till January 2019

चार साल की उपलब्धियों की जानकारी देते हुए केंद्रीय उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि सरकार ने बीते चार साल में ऐविएशन सेक्टर के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं। जिसका नतीजा यह है कि देश में पैसेंजर ट्रिप की संख्या 10 करोड़ से बढ़कर 20 करोड़ हो गई है। उन्होंने कहा कि सरकार नई कार्गो पॉलिसी लाने जा रही है। जिससे एग्रीकल्चर एक्सपोर्ट को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा सरकार ड्रोन पॉलिसी पर भी काम कर रही है और डिजी सेवा के लिए भी तेजी से प्रक्रिया चल रही है। इससे सिर्फ उंगलियों के निशान के जरिए ही पहचान होगी और उससे यात्री बिना दस्तावेजों के ही सीधे घरेलू यात्रा कर सकेगा।
Air carrier will start from Darbhanga Airport till January 2019
विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि सरकार ने अब यह भी तय किया है कि जो भी नए एयरपोर्ट टर्मिनल बनेंगे, उनका डिजाइन स्थानीय संस्कृति और कला को प्रतिबिंबित करेगा। उड़ान सेवा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इस सर्विस से 32 नए एयरपोर्ट ऐविएशन नेटवर्क से जुड़ गए हैं। देश में कितनी तेजी से हवाई सेवा बढ़ रही है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टर्बो टाइप वाले 100 विमान खरीदने के ऑर्डर हो चुके हैं। इसी तरह से सरकार जल्द ही 31 हेलिपोर्ट भी शुरू करने जा रही है।

दरभंगा के लिए उड़ान

उन्होंने बताया कि बिहार के दरभंगा के लिए अगले साल जनवरी से हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। लेकिन भागलपुर से अभी यह सेवा शुरू नहीं होगी क्योंकि किसी भी एयरलाइंस ने भागलपुर के लिए विमान सेवा शुरू करने के लिए बोली नहीं लगाई है।
Exit mobile version