Sun Live News

सफलतापूर्वक संपन्न हुवा आल बंगाल अखिल भारतीय नुनिया समाज का सम्मेलन

Sun News

सफलतापूर्वक संपन्न हुवा आल बंगाल अखिल भारतीय नुनिया समाज का सम्मेलन: दिनांक २४/१२/२०१७ दिन रविवार को आल बंगाल अखिल भारतीय नुनिया समाज का सम्मेलन मनन प्रसाद के अध्यक्षता में दुर्गापुर मे श्री दिनेश महतो जी के सौजन्य से सफलतापूर्वक सम्पन हुआ। सम्मलेन का उद्धघाटन बिहार के पूर्व विधान पार्षद माननीय श्री गणेश भारती जी ने किया।

सफलतापूर्वक संपन्न हुवा आल बंगाल अखिल भारतीय नुनिया समाज का सम्मेलन, सैकड़ों लोग हुए शामिल

उक्त अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए श्री भारती ने कहां नोनिया समाज की गौरवशाली इतिहास रहा है देश की आजादी में नोनिया समाज की कुर्बानी और उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता श्री भारती ने कहा जब इस देश में अंग्रेजी सरकार की हुकूमत थी तो नोनिया समाज के लोगों ने 1770 से लेकर 1800 तक लंबी लड़ाई इस समाज के लोगों ने लड़ने का काम किया उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह केंद्र और राज सरकार द्वारा मनाया जाने पर चर्चा की और कहा कि चंपारण सत्याग्रह में महात्मा गांधी के नेतृत्व में नोनिया समाज के लोगों की बड़ी भूमिका रही उन्होंने चंपारण में नोनिया समाज का बेटा महान स्वतंत्रता सेनानी मुकुटधारी प्रसाद चौहान की विशेष रुप से चर्चा की।

कई राज्यों से आये लोग, दुर्गापुर शाखा का हुवा गठन

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं की भागीदारी रही। इस कार्यक्रम के आयोजक बर्दवान जिला ऑल बंगाल अखिल भारतीय नोनिया समाज के अध्यक् दिनेश महतो जी ने कार्यक्रम के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाने का काम किया। कार्यक्रम का संचालन गोरख महतो ने की ।

इस कार्यकर्म में मुख्य रूप से बिहार से आये नेतागण वैशाली से बसपा के श्री शंकर महतो, बिहार राज्य के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष(पिछड़ा प्रकोष्ठ) जय नाथ चौहान,सारजन महतो, मुखिया मोहन प्रसाद केसरी, डा़.बनारस महतो, लालगंज के राजेश प्रसाद(RNSS), टाटा से सुरेश महतो, कृष्णा प्रसाद आसनसोल से संजय नुनिया बोरो चेयरमैन, रोहित नुनिया पुवॅ पार्षद, महेश प्रसादवर्मा अधिवक्ता, अमित कुमार, डा.राज कुमार चौहान, निराला महतो जी, संजय प्रसाद, कोलकाता से अनिल महतो, गोरख महतो, डीके राय, मंतोष महतो ईत्यादि प्रबुद्ध लोग शिरकत किये। कोलकाता से करीब 60 लोगों ने हिस्सा लिया। आसनसोल,रानीगंज,वर्धमान व् पडोसी जिलों के लोगो ने बढ चढ कर हिस्सा लीया इस दौरान दुर्गापुर शाखा का गठन भी हुआ।

Exit mobile version