Sun Live News

नीतीश सरकार कराएगी फ्री में ‘चार धाम’ की यात्रा

Sun News

तीर्थ यात्रा पर जाने वाले गरीब लोगों के लिए खुशखबरी है। बताया जा रहा है कि नीतीश सरकार फ्री में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को फ्री में तीर्थ यात्रा करवाने पर विचार कर रही है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो विधायक और विधान पार्षदों की अनुशंसा पर लोग भारत के विभिन्न स्थानों पर जाकर तीर्थ यात्रा का लाभ उठा पाएंगे। ताजा अपडेट के अनुसार कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पर्यटन विभाग से इस संबंध में विस्तृत प्रस्ताव मांगा है। बताया जा रहा है कि वर्तमान समय में मुख्यमंत्री दर्शन योजना अभी देश के 7 राज्यों में चल रही है। सबसे पहले यह योजना एमपी ने शुरू की थी। अब तक लाखों लोग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं।

नीतीश सरकार कराएगी फ्री में ‘चार धाम’ की यात्रा

जानकारों की माने तो इस योजना के तहत अभी मात्र पटना और मुजफ्फरपुर से लोगों को तीर्थ यात्रा पर ले जाने की योजना है। वैसे लाइव बिहार को प्राप्त जानकारी अनुसार फिलहाल 16 रूटों पर यात्रा के लिए पर्यटन विभाग ने प्रस्ताव दिया है। पटना और मुजफ्फरपुर से 8-8 रूटों पर भ्रमण कराया जाएगा। हालांकि भविष्य में संभव है इसमें और रूट जोड़े जाएं।

गरीब लोगों के लिए नीतीश सरकार ने लिया बड़ा फैसला

चार से आठ दिन की होगी यात्रा :

पटना-पुरी-भुवनेश्वर-पटना की यात्रा सबसे कम चार दिन की होगी। इसी तरह मुजफ्फरपुर से भी पुरी व भुवनेश्वर की यात्रा का प्रस्ताव है। सबसे अधिक 8 दिनों की यात्रा पटना-रामेश्वरम, मुजफ्फरपुर-द्वारका-सोमनाथ-वाराणसी- मुजफ्फरपुर व मुजफ्फरपुर-रामेश्वरम की होगी।

कहां से कहां तक की होगी यात्रा :

पटना-अजमेर-आगरा-फतेहपुर सीकरी पांच दिन। पटना-महाकालेश्वर-ओंकारेश्वर छह दिन। पटना-द्वारका-सोमनाथ-वाराणसी आठ दिन। पटना-पुरी-भुवनेश्वर चार दिन। पटना-रामेश्वरम आठ दिन। पटना-शिरडी-शनि शिंगनापुर छह दिन। पटना-तिरुपति सात दिन। पटना-द्वारका-सोमनाथ सात दिन।

Exit mobile version