Sun Live News

कुछ दिन का इंतजार और , दिल्ली-एनसीआर से स्मॉग खत्म हो जाएगा

Sun News

 दिवाली के बाद प्रदूषण और पिछले एक सप्ताह से स्मॉग के चलते भीषण जहरीली हवा में जी रहे दिल्ली-एनसीआर के लोगों को जल्द ही इससे राहत मिलने वाली है। अगले 24 घंटे में बारिश से स्मॉग खत्म हो जाएगा और हवा में प्रदूषण का स्तर भी घटेगा। बताया जा रहा है कि पिछले 1 हफ्ते से कोहरे और कुहासे से परेशान रहे दिल्ली वालों के लिए यह वेस्टर्न डिस्टरबेंस साफ हवा की सौगात लेकर आ रहा है।

इसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर में हवाएं शुरू हो चुकी हैं। इसका नजारा मंगलवार सुबह देखने को भी मिला। जानकारी आ रही है कि अगले 24 से 48 घंटे में यहां पर बादलों की आवाजाही शुरू हो जाएगी और कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। तेज हवा और फिर बारिश होने के चलते दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग खत्म हो जाएगा।

वहीं, मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस ने दस्तक दी है, जिसकी वजह से पंजाब और जम्मू-कश्मीर में मौसम में बदलाव है। मौसम विभाग का कहना है कि इस वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते अगले तीन-चार दिनों तक जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में 14 नवंबर से लेकर 16 नवंबर तक दिल्ली-एनसीआर में रात के तापमान में अचानक गिरावट दर्ज की जाएगी। ऐसा अनुमान है कि यहां पर रात के तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास आ जाएंगे।

Exit mobile version