Sun Live News

Dr Amit becomes the president of RNSS

Sun News

RNSS एक गैर राजनितिक संस्था है जो पुरे देश में शिक्षा, स्वास्थय, नारी ससक्क्तिकरण, सामाजिक समानता, रोजगार आदि पर कार्य कर रही है।

RNSS के उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा में RNSS के सदस्य डॉ अमित कुमार का योगदान अब तक अतुलनीय रहा है। उनके इसी कर्मठ सेवा और जागरूकता को लेकर रचनात्मक नोनिया संयुक्त संघ के गवर्निंग बॉडी के साथ स्टेट लेवल समिति ने उन्हें बिहार प्रदेशध्यक्ष नियुक्त किया है।

खगरिया निवासी डॉ अमित कुमार IGIMS पटना में कार्यरत है और RNSS के बिहार में लगे हर निःशुल्क मेडिकल हेल्थ कैंप का हिस्सा रहे हैं और इनका सहयोग भी महत्वपूर्ण रहा है।

हमारे संवाददाता से बातचीत में RNSS के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल महतो ने बताया की संस्था को एक उपयुक्त चेहरे की तलाश बिहार प्रदेशध्यक्ष के लिए थी जिसके लिए डॉ अमित बिलकुल सटीक है जो बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल महतो के साथ बिहार में समाजसेवा और RNSS के उद्देश्यों में एक नया दिशा प्रदान कर सकते हैं।

Exit mobile version