Sun Live News

गाइड बनने की भी कर सकते हैं शुरुवात, कर सकते हैं लाखों की कमाई

Sun News

गाइड बनने की भी कर सकते हैं शुरुवात, कर सकते हैं लाखों की कमाई: करियर बनाने के लिए जरूरी नहीं कि कोई बड़ा कोर्स या फिर डिग्री ली जाए| अगर आपके पास हुनर है तो आप किसी भी फील्ड में अपना शानदार करियर बना सकते हैं| आपने कई टूरिस्ट गाइडों को देखा होगा, जो सिर्फ अपने तजुर्बे और इतिहास का ज्ञान रखकर हजारों टूरिस्ट्स को घुमाते हैं और काफी अच्छा पैसा (Earning of Tourist Guide) भी कमा लेते हैं| एक गाइड बनने के लिए जरूरी नहीं है कि आपके पास कोई डिग्री हो| कुछ महीनों के डिप्लोमा के साथ इसके लिए बस आपको अपने आस-पास के शहरों की अच्छी जानकारी होनी चाहिए. हम आपको यहां बता रहे हैं कि गाइड बनकर कैसे आप अपने करियर को एक नया मोड़ दे सकते हैं और घूमते फिरते कमाई कर सकते हैं| Earning of tourist guide

गाइड बनने की भी कर सकते हैं शुरुवात, कर सकते हैं लाखों की कमाई

संस्कृति और इतिहास का ज्ञान 
एक गाइड बनने से पहले यह जरूर सोच लें| क्या आपको अपने शहर की संस्कृति या फिर उसके इतिहास का पूरा ज्ञान है| अगर ऐसा नहीं है तो आप एक अच्छे गाइड नहीं बन सकते हैं| कोई भी टूरिस्ट आपसे कुछ भी प्रश्न कर सकता है और गलत उत्तर से आप उनका भरोसा खो देंगे| इसीलिए इतिहास की हर छोटी और रोमांचक जानकारियां अपने पास रखें|

Earning of Tourist Guide

हाजिर जवाब होना भी जरूरी
किसी भी गाइड को हाजिर जवाब होना जरूरी होता है| इससे पता चलता है कि आप कितने अनुभवी हैं और आपको चीजों की कितनी समझ है| बातों को रोमांचक तरीके से लोगों को बताना एक कला है| जो एक गाइड के तौर पर सीखना बहुत जरूरी है| आपके साथ मौजूद टूरिस्ट्स को जानकारी के साथ-साथ आपकी बातों से मजा भी आना चाहिए|
लोगों की जेब का रखें खयाल
अगर आप एक गाइड हैं तो आपको लोगों की यानि जिन्हें आप घुमा रहें हैं उनकी जेब का खयाल रखना जरूरी है| ऐसे में लोगों को किसी रीजनेबल होटल, रेस्तरां आदि में खाना खिलाना, किसी अच्छे होटल में ठहराना और टैक्सी आदि की सुविधा मुहैया करवाने जैसी सुविधाएं शामिल हैं|

कुछ महीनों का डिप्लोमा कोर्स 
गाइड के कोर्स के लिए देशभर में कई इंस्टीट्यूट 3 या 6 महीना का डिप्लोमा कोर्स करवाते हैं| ऐसे कोर्स करके आप आधिकारिक तौर पर एक गाइड के रूप में काम कर सकते हैं| इस कोर्स में आपको टूरिस्ट्स के साथ बात करने के जरूरी टिप्स भी बताए जाते हैं|

मौके भी कम नहीं
अगर आपने किसी अच्छे संस्थान से टूरिज्म ट्रैवल एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट का कोर्स किया है| तो आपके पास मौकों की कोई भी कमी नहीं होगी| कई ऐजेंसियां इसके लिए वेकेन्सी निकालती हैं और एक अच्छे पैकेज पर गाइड हायर करती हैं. इसके अलावा आप अपनी खुद की भी एक छोटी कंपनी खोल सकते हैं|

करियर की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
Exit mobile version