Sun Live News

RNSS का निःशुल्क कम्बल वितरण असम में

Sun News

असम

RNSS का निःशुल्क कम्बल वितरण असम में(Free Blanket distribution by RNSS in Assam): रचनात्मक नोनिया संयुक्त संघ(RNSS) अपने उद्देश्यों के तरह आगे बढ़ते हुए एक बार फिर नार्थ ईस्ट में कम्बल वितरण का कार्यकर्म करने जा रही है। इस RNSS का निःशुल्क कम्बल वितरण असम में का आयोजन कल दिनांक ३०/१२/२०१७ दिन शनिवार को दिन १०:३० से १२:३० तक मोरीगांव में होगा। बताते चले की रचनात्मक नोनिया संयुक्त संघ(RNSS) पुरे देश में वृहद् पैमाने पर सामाजिक कार्य कर रही है जिसमे शिक्षा, स्वस्थ्य, सामाजिक समानता, नारी ससक्क्तिकरण प्रमुख है। इस आयोजन से पहले भी रचनात्मक नोनिया संयुक्त संघ ने नार्थ ईस्ट में एक हेल्थ कैंप के अलावा निशुल्क कम्बल वितरण कर चुकी है।

Free Blanket distribution by RNSS in Assam

RNSS द्वारा चलाये जा रहे हैं इस सामाजिक कार्य से कई लोग प्रेरणा लेकर इस से जुड़ रहे हैं तो वहीँ साथ ही खुद भी आगे कर लोगो की मदद स्वस्थ्य, शिक्षा आदि कार्यों में कर रहे हैं।

हमारे संवाददाता से बातचीत में संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने बताया की रचनात्मक नोनिया संयुक्त संघ(RNSS) आने वाले वर्ष में कई महत्वपूर्ण कार्य राष्ट्र और समाज के लिए करेगी जो एक सकक्त समाज के निर्माण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

Rachnatmak Nonia Sanyukta Sangh (RNSS)

उन्होंने बताया की अभी पहला प्राथमिक व् मुख्य कार्य रचनात्मक नोनिया संयुक्त संघ का बेरमो, झारखण्ड में हो रहा राष्ट्रीय अधिवेशन है। इसके बाद कई कई कार्य संस्था धरातल पर देश के कई राज्यों में करेगी और कई देश व्यापी अधिवेशन भी देश के अन्य राज्यों में करेगी जिसपर रचनात्मक नोनिया संघ के पदाधिकारियों की सहमति मिल चुकी है।

अनिल महतो ने बताया की इस वर्ष हम ज्यादा से ज्यादा राज्यों में अपनी सक्रिय टीम बनाने में सफल हुए और सभी राज्यों में टीम बहुत ही रचनात्मक व्त सृजनात्मक तरीकों में कार्य कर रही है। हमारी आगामी कोशिश नए साल में रहेगी की उन सभी राज्यों के ज्यादा से ज्यादा जिलों में सक्रिय टीम का निर्माण कर समाज को सशक्क्त बनाने की पहल हो।

Exit mobile version