Sun Live News

90 साल की दादी ने बना दी, घरों पर फूल-पत्ति जिससे गांव बन गया है आर्ट गैलरी

Sun News

Louka, Czech की रहने वाली 90 वर्षीय महिला ने अपने गांव को इतना सुन्दर बना दिया है कि आज ये किसी आर्ट गैलरी से कम नहीं लगता. उन्होंने अपने हाथ से सभी घरों पर फूल बना दिए हैं.

बसंत और गर्मियों के मौसम में हर साल वो खिड़कियों और दरवाज़ों पर सुन्दर चित्रकारी कर के अपना समय बिताती हैं. Anezka (Agnes) Kašpárková को हमेशा से आर्ट में रूचि थी. वो पहले खेती-बाड़ी का काम करती थीं. उनके साथ अब और बुज़ुर्ग महिलाएं भी जुट गयी हैं. सभी मिल कर घरों को सुन्दर बनाने का काम करती हैं.

छोटे-छोटे ब्रश लेकर वो नीले रंग से फूलों और बेलों का डिज़ाइन दीवारों पर उतार देती हैं. ये परंपरागत Moravian कला का हिस्सा है. उन्हें इस काम के कारण स्थानीय लोगों से प्रशंसा तो मिली ही, उनकी ये आर्ट सारी दुनिया में भी वायरल हो गयी है.

वो कहती हैं कि वो एक कलाकार हैं और ये काम कर के उन्हें बेहद ख़ुशी मिलती है. देखिये उनके ख़ूबसूरत डिज़ाइन:

Anežka साबित कर चुकी हैं कि उम्र इन्सान को कुछ भी करने से नहीं रोकती और अपनी कलात्मकता को पहचानने में कभी भी बहुत देर नहीं होती.

 

 

Source >>>>> gazabpost
Exit mobile version