चैंपियंस ट्रॉफी: दूसरे सेमीफइनल में भारत की बांग्लादेश से एकतरफा जीत, भिड़ंत अब पाकिस्तान से

बर्मिंगम

आईसीसी चैंपियंस ट्रोफी के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को भारत ने अपने उम्दा खेल से एकतरफा जीत हासिल की| दूसरा सेमीफइनल का मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बिच बर्मिंगम में खेला गया था| भारत ने बांग्लादेश को नौ विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उसका सामना रविवार को पडोसी देश और हमेशा से प्रतिद्वंदी रहे पाकिस्तान से होगी।

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया और बांग्लादेश को 50 ओवर में सात विकेट के नुक्सान पर 264 रनों के स्कोर पर समेत दिया| भारत के तरफ से सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुवात दी| इस लक्ष्य को भारत ने आसानी से हासिल कर लिया| शिखर धवन (46), रोहित शर्मा (नाबाद 123) और विराट कोहली (नाबाद 96) की बेहतरीन पारियों ने बांग्लादेश को चित कर दिया| मैन ऑफ द मैच रोहित शर्मा रहे|

भारतऔर पाकिस्तान दोनों देश के खेल प्रेमियों के लिए रविवार को दिन रोमांचकारी और महत्वपूर्ण होने वाला है। बताते चले की इसी दिन भारत की हॉकी टीम इंग्लैंड में हॉकी वर्ल्ड लीग में भी पाकिस्तान से भिड़ेगी| भारत और पाकिस्तान के बिच ये हॉकी का मैच लीग का सेमीफइनल मैच होगा| चैंपियंस ट्रोफी के फाइनल में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से रविवार को ही होगा|

बांग्लादेश के तरफ से बल्लेबाज तमीम इकबाल(70) से सर्वोत्तम स्कोर बनाये और इक़बाल के बाद विकेटकीपर रहीम(61) दूसरे स्थान पर रहे| भारत के तरफ से बल्लेबाज धवन(46) और कोहली(96) दोनों मात्र 4 रन से अर्धशतक और शतक से चूक गए| गेंदबाज भुवनेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, केदार जाधव ने जहाँ २-२ महत्वपूर्ण विकेट लिए वहीँ रविंद्र जडेजा को एक विकेट से संतोष करना पड़ा|

टीम:

भारत:
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जाडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार

बांग्लादेश :
मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शब्बीर रहमान, मुश्फीकुर रहीम (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, महमुदुल्लाह, मोसद्दक हुसैन, रूबेल हुसैन, तस्कीन अहमद और मुस्तफीजुर रहमान

Leave a Comment