पाकिस्तान हर दिन बॉर्डर पर सटे इलाक़ो में घुसपेट करता रहता है क्या भारत को इसका जवाब देना चाहिए क्यो हम पाकिस्तान को बार बार मौका देते है, उरी आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान को लेकर देश में गुस्सा उबल रहा है। अब सरकार ने भी अपने तेवर सख्त किए हैं। गुपचुप तरीके से मोदी कर रहे हैं युद्ध की तैयारी,क्या हैं पाकिस्तान के विनाश का प्रचंड प्लान
युद्ध के लिए क्या है सरकार की नयी नीति
उरी हमले का सच छुपाने के लिए पाकिस्तान अब रोज ऩई-ऩई चालें चल रहा है। देश में बदले कि मांग जोर पकडते जा रही है। सरकार ने कोई फैसला तो नहीं लिया है लेकिन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने साफ कहा कि पीएम ने जो कहा है उसे हल्के में मत लीजिए। पीएम ने उरी हमले के बाद दोषियों को नहीं छोड़ने की बात कही थी।
पाकिस्तान को चारों तरफ से घेरने के लिए मोदी सरकार कूटनीतिक से लेकर सैन्य विकल्पों पर लगातार काम कर रही है। आज शाम विदेश सचिव के सामने पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित की पेशी हुई। उन्हें दो टूक कह दिया गया कि अगर वो आतंकी हमले की जांच को लेकर गंभीर है तो भारत आतंकियों के फिंगर प्रिट्स और डीएन सैंपल देने को तैयार है।
आतंकी बुरहान वानी नवाज शरीफ के लिए है हीरो
कल संयुक्त राष्ट में पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने बीती रात करीब 20 मिनट तक भाषण दिया। जिस उरी हमले को लेकर भारत-पाकिस्तान में युद्ध की नौबत आती दिख रही है उस पर नवाज शरीफ ने एक शब्द नहीं किया। उन्होंने बुरहान वानी जैसे आतंकी के लिए दुनिया के सामने आंसू बहाए. एक देश के प्रधानमंत्री के लिए एक आतंकवादी हीरो बन गया।