Sun Live News

katrina kaif and deepika padukone avoids each other in Shahrukh’s birthday party

Sun News

दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ के बीच की कैट फाइट तो जगजाहिर है, लेकिन उम्मीद की जा रही थी कि शाह रुख़ ख़ान के जन्मदिन पर उनके बाकी दोस्तों की लिस्ट में चूंकि दोनों का ही नाम शामिल था, तो दोनों ही एक छत के नीचे ज़रूर टकराएंगी, लेकिन ऐसा हो न सका।

जी हां, शाह रुख़ ने अपने दोस्तों को अपने बर्थडे पर अपने अलीबाग के घर पर पार्टी दी थी, जिसमें उनके सारे करीबी दोस्त शामिल हुए थे। कटरीना भी उनके साथ नज़र आयीं, लेकिन ख़ास बात यह है कि दीपिका के आने से पहले ही कटरीना वहां से निकल गयी थीं। हालांकि ख़बरें यह भी आ रही हैं कि कटरीना को दिल्ली अपने एक काम की कमिटमेंट की वजह से जाना था। इसलिए वह लन्च के बाद वहां से निकल भी गयीं, लेकिन कयास यह लगाए जा रहे थे कि दीपिका और कटरीना ने एक दूसरे के शेड्यूल के अनुसार ही अपना शेडयूल तय किया था।

कटरीना को हालांकि शाम के वक़्त एयरपोर्ट पर भी देखा गया। दूसरी तरफ ख़बर यह भी है कि रणबीर कपूर भी इस पार्टी में इंवाइटेड थे। चूंकि वह भी शाह रुख़ के करीबी दोस्तों के सर्किल में अब शामिल हो चुके हैं, लेकिन रणबीर ने भी कटरीना की उपस्थिति के कारण वहां नहीं जाने का निर्णय लिया। वैसे सच्चाई यही है या कुछ और यह तो स्पष्ट नहीं है।

बता दें कि करण, आलिया, फ़राह ने ढेर सारी तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर की है, जिससे यह स्पष्ट है कि सभी ने ख़ूब मस्ती की है। कुछ तस्वीरों में तो खुद फ़राह और करण की तस्वीरें लेते शाह रुख़ ख़ान नज़र आ रहे हैं।

Exit mobile version