Sun Live News

Look Stylist in Your Gym जिम में ऐसे द‍िखें स्टाइलिश

Sun News

जिम में स्टाइल स्टेटमेंट

आज का युवा अपने स्टाइल को लेकर जरा भी समझौता नहीं करता। वह चाहे कैजुअल लुक की बात हो या फिर जिम लुक की। जिम में स्टाइलिश लुक के लिए वह एक्सपेरिमेंट करता मिल जाता है और इसमें उसकी प्रेरणा बॉलीवुड के सलेब्रिटीज होते हैं कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स अपने लुक पर खासी मेहनत करते हैं। इसके लिए वे जिम में पसीना बहाने से भी पीछे नहीं हटते लेकिन जिम में स्टाइल स्टेटमेंट बना रहे, इसका भी खयाल रखते हैं।

शीयर जिम जेगिंग्स ट्रेंड

वे अपने लुक और स्टाइल को लेकर नए-नए एक्सपेरिमेंट्स भी करते रहते हैं। ऐसे में डीडी के जिम वेयर के बारे में दिए जा रहे ये टिप्स आपके काम आ सकते हैं, जिससे आप कुछ नया लेने की जगह वॉर्डरोब से ही मिक्स एंड मैच कर खास स्टाइल बना सकते हैं और सबकी वाहवाही लूट सकते हैं। शीयर जिम जेगिंग्स इन दिनों काफी ट्रेंड कर रही हैं। जिम जेगिंग्स में प्रिंट्स का इस्तेमाल अच्छा लगता है। चाहें तो दो कलर्स का कॉम्बिनेशन भी कर सकती हैं।

Exit mobile version