National Convention of RNSS: शिक्षा, स्वास्थय, नारी सशक्क्तिकरण, जागरूकता आदि जैसे कई जवलनशील समस्यों पर रचनात्मक नोनिया संयुक्त संघ (RNSS) का कार्य काफी अद्भुत और सराहनीय रहा है। कुछ नौजवओं के दृढ निश्चय से हुयी ये शुरुवात आज एक क्रांति की तरह पुरे देश में फ़ैल गयी है। देश की नोनिया की सबसे बड़ी संस्था बन चुकी रचनात्मक नोनिया संयुक्त संघ (RNSS) आज देश के कई राज्यों में सक्रिय संस्था बन चुकी है। इस साल 2018 में रचनात्मक नोनिया संयुक्त संघ (RNSS) का राष्ट्रीय अधिवेशन झारखंड के “करगली फ़ुटबाल ग्राउंड, बेरमो-फूसरो, बोकारो (झारखंड)” मे दिनांक 18/02/2018 दिन रविवार को सुबह 10 बजे से होना सुनिश्चहित हुवा है। रचनात्मक नोनिया संयुक्त संघ (RNSS) के इस बैठक मे RNSS के हर राज्य के पदाधिकारी के साथ सदस्य व समाजिक सोच रखने वाले अन्य संस्था व सदस्य शामिल होंगे। National Convention of RNSS
National Convention of RNSS
बैठक का मुख्य उद्देश्य झारखंड में RNSS का विस्तार, एक साल के कार्यों की समीक्षा, RNSS सदस्यों व अन्य बंधुओं के साथ मिलन समारोह , अन्य कई राज्यों मे RNSS के गठन और ज़िला इंकाई का निर्माण और समाज से रुबरू होकर आगे की कार्यशैली पर सुझाव व सलाह आमंत्रित होंगे।
रचनात्मक नोनिया संयुक्त संघ (RNSS)
बताते चले की अब तक का यह पहला मौक़ा होगा की RNSS के राष्ट्रीय टीम के साथ अन्य सभी प्रदेशों के इंकाई के पदाधिकारी सदस्य इस बैठक में सम्मिलित होंगे जहाँ आप किसी भी तरह के सुझाव, सलाह और मागदर्शन सबके समक्ष रख या कर सकते हैं।