Sun Live News

शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण की शाही केमिस्ट्री, ‘पद्मावती’ का नया गाना रिलीज़ हुआ

Sun News

संजय लीला भंसाली की फ़िल्म ‘पद्मावती’ लोगों के अन्दर फ़िल्म की एक्साइटमेंट को बरकरार रखने में कोई कमी नहीं छोड़ रही। फ़िल्म को लेकर विवाद और फ़िल्म से जुड़ी इंट्रेस्टिंग कहानियां मानो एक साथ ही चल रही हैं। धीरे-धीरे मेकर्स फ़िल्म के कुछ और अंश को लोगों के सामने पेश कर रहे हैं। कुछ समय पहले उन्होंने फ़िल्म के गाने ‘घूमर’ को रिलीज़ किया जिसे लोगों ने बहुत पसंद भी किया और अब इस फ़िल्म का एक और गाना सामने आया है।

यह भी पढ़ें: Hera Pheri 3′ and Aankhen 2′, to start in summer 2018: Esha Gupta

‘एक दिल एक जान…’ नाम के इस गाने में आपको संजय लीला भंसाली का कमाल का डायरेक्शन देखने मिलेगा। आपको बता दें कि यह एक रोमांटिक गाना है जिसमें आपको शाहिद और दीपिका की शाही केमिस्ट्री दिखेगी। दीपिका की ख़ूबसूरती और शाहिद का किंग अवतार आप बार-बार देखेंगे। डायरेक्टर संजय लीला भंसाली हर चीज़ को बड़ा भव्य दिखाते हैं जो लोगो को बहुत पसंद भी आता है। इस गाने में भी आपको भंसाली का यही टच देखने मिलेगा।

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार का ‘2.0’ फिल्म का लुक देखकर चौंक जाएंगे, पहली बार सामने आया ऐसा अवतार

दीपिका इस फ़िल्म में रानी पद्मावती का किरदार निभा रही हैं वहीं, शाहिद राजा रावल रतन सिंह के किरदार में हैं। ‘एक दिल एक जान…’ को शिवम् पाठक ने गाया है। फ़िल्म ‘पद्मावती’ में दीपिका और शहीद के अलावा रणवीर सिंह भी है जो अल्लाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे हैं। इंडियन एपिक पीरियड ड्रामा ‘पद्मावती’ 1 दिसम्बर को रिलीज़ होने वाली है। कहा जा रहा है कि  यह फ़िल्म 2D के साथ-साथ 3D में भी रिलीज़ होगी। दीपिका और शाहिद को इस फ़िल्म में पहली बार साथ देखा जा रहा है और ये दोनों एक साथ कितने अच्छे लग रहे हैं यह आपको उनके इस लेटेस्ट गाने ‘एक दिल एक जान…’ में साफ़ नज़र आ जाएगा-

Exit mobile version