Sun Live News

इन स्मार्टफोन्स की बजट से लेकर कीमत तक में हुई भारी कटौती

Sun News

स्मार्टफोन बाजार में मौजूद कुछ हैंडसेट्स की कीमत में कटौती की गई है। फोन निर्माता कंपनी इनफोकस ने अपने दो स्मार्टफोन्स की कीमत को कम कर दिया है। वहीं, इससे पहले कुछ प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने भी अपने फ्लैगशिप हैंडसेट्स की कीमतों में कटौती की थी। इन स्मार्टफोन कंपनियों में सैमसंग, एलजी और वीवो जैसी कंपनियां शामिल हैं।

Infocus Snap 4 और Turbo 5 Plus की कीमत हुई कम:

इनफोकस स्नैप 4 को 11,999 रुपये और टर्बो 5 प्लस को 8,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इनकी कीमत को 2,000 रुपये कम कर दिया है। यह कटौती सीमित समय के लिए ही है। कटौती के बाद इनफोकस स्नैप 4 को 9,999 रुपये में और टर्बो 5 प्लस को 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इन्हें एक्सक्लूसिवली ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है। आपको बता दें कि ये दोनों फोन्स कम कीमत में अमेजन पर 1 से 4 नवंबर तक ही उपलब्ध हैं।

LG V20:

LG के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 54,999 रुपये में लॉन्च किया था। लॉन्च से अब तक इस फोन की कीमत में 25,230 रुपये की कटौती हो चुकी है। यह फोन करीब 30,000 रुपये में उपलब्ध है।

Samsung Galaxy S8+:

सैमसंग के लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी S8+ को हाल ही में 74,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इसके 6 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट के स्मार्टफोन की कीमत में 9,090 रुपये की कटौती की गई है जिसके बाद इसे 65,810 रुपये में खरीद जा सकता है।

Samsung Galaxy A7:

सैमसंग के इस स्मार्टफोन की कीमत में 7,590 रुपये की कटौती हुई है। लॉन्च के समय इस फोन की कीमत 34,490 रुपये थी। कटौती के बाद इस स्मार्टफोन को 25,900 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Vivo V5 Plus:

वीवो ने साल की शुरुआत में V5 प्लस स्मार्टफोन पेश किया था। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत में 4,990 रुपये की कटौती की है जिसके बाद इसे 22,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।

 

Source: jagran

Exit mobile version