पटना: राज्य में जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए जनसंख्या स्थिरता कोष द्वारा प्रायोजित प्रेरणा योजना को लागू किया जायेगा. इसमें सही उम्र में शादी होने और शादी के दो साल बाद बच्चा पैदा होने पर पुरस्कार मिलेगा.
Nitish government will award prize to child
नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे चार के अनुसार राज्य में लड़कियों की शादी औसतन 17.2 वर्ष में
राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक लोकेश कुमार सिंह ने सभी जिलाधिकारी और सिविल सर्जन को इस संबंध में पत्र भेजा है. नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे चार के अनुसार राज्य में लड़कियों की शादी औसतन 17.2 वर्ष में हो रही है. 12 प्रतिशत महिलाएं 19 साल से पहले मां बन जाती हैं. राज्य में 44.4 प्रतिशत ऐसी महिलाएं हैं जिनके दो बच्चों के बीच का अंतराल तीन साल से कम है. उच्च प्रजनन दर का यह एक बड़ा कारण है. इसमें दंपती को पुरस्कृत किया जायेगा.
Nitish government will award prize to child
लड़की पर 12 और लड़का होने पर 10 हजार मिलेंगे
इसका लाभ पीपीएच सूची में शामिल लोगों को मिलेगा.साथ ही महिला की शादी 2014 के पहले की नहीं होनी चाहिए. लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि शादी के समय लड़की की उम्र 19 साल या उससे अधिक होने तथा शादी के कम-से-कम दो साल बाद बच्चा होने पर लड़की के जन्म लेने पर 12 व लड़का के जन्म लेने पर 10 हजार मिलेगा.
इसके अलावा पहले व दूसरे बच्चे के बीच कम से कम तीन साल का अंतराल होने तथा दंपती में किसी एक के द्वारा दूसरे बच्चे के जन्म के एक साल के भीतर बंध्याकरण या नसबंदी कराने पर दूसरा बच्चा लड़की होने पर सात व लड़का होने पर पांच हजार मिलेगा.