RNSS की बैठक उदलगिरि, असम में सफलता पूर्वक संपन्न

उदलगिरि, असम RNSS की बैठक उदलगिरि, असम में सफलता पूर्वक संपन्न

RNSS की बैठक उदलगिरि, असम में सफलता पूर्वक संपन्न

दिनांक 09/07/2017 को खँगखलाबाड़ी ऐल० पी० विद्यालय, उदलगिरी(असम) में रचनात्मक नोनिया संयुक्त संघ की पहली नोर्थ ईस्ट की बैठक नोर्थ ईस्ट के प्रदेश अध्यक्ष भरत चौहान की अध्यक्षता में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुवा। बैठक में असम से कई सामाजिक सोच रखने वाले बंधु सम्मिलित हुए और RNSS के मुख्य उद्देश्यों शिक्षा, स्वास्थ्य, नारी सशक्तिकरण, जागरूकता व सामाजिक समानता की पूर्ति के लिए अपने अपने विचार और सुझाव रखे। बैठक में RNSS के अब तक के कार्यों को भी सराहा गया और नोर्थ ईस्ट की धरती पर रचनात्मक नोनिया संयुक्त संघ के उद्देश्यों पर कार्य करनी की सहमति बनी।जल्द ही वहाँ के पदाधिकारी पूरे नोर्थ ईस्ट में जागरूकता अभियान चला संगठन को मज़बूत करने के साथ मुख्य उद्देश्यों पर भी कार्य करेंगे। बैठक में सम्मिलित सामाजिक बंधुओं में मुख्य सदस्य उदलगिरी ज़िला के पदाधिकारी देबोजीत चौहान, दीपक चौहान व सक्रिय सदस्य मोहन चौहान, सूरज चौहान, चंदन चौहान, सुनील चौहान, कृष्णा चौहान, राम नारायण चौहान, अजय चौहान और पृथ्वी चौहान आदि सम्मिलित थे।

Leave a Comment