Sun Live News

चंद्रमा पर जीवन की नयी आशा, वैज्ञानिकों ने कहा मिल सकता है बर्फ और पानी भी

Sun News

यू तो इंसान हर वक़्त कुछ ना कुछ नया खोजने का प्रयास करता रहता है, और ये नया खोजने की आशा उसे नयी नयी खोजो को अंजाम देने के लिए प्रेरित करती रहती है. ऐसी है एक खोज है चंद्रमा पर जीवन की आशा चंद्रमा पर जीवन के संकेत विषय पर वैज्ञानिक काफी पहले से लगें हैं और इस बार उनको वहां जीवन के कुछ संकेत मिले भी हैं, जैसा की आप जानते ही हैं कि अमेरिका ने पहले भी चांद पर अपने वैज्ञानिकों को स्पेस शटल में भेज कर वहां खोजबीन कराई थी और उसके बाद में अमेरिका की नासा में चांद पर जीवन को लेकर तलाश के कार्य में तेजी आ गई थी।

चंद्रमा पर जीवन के संकेत से जुड़ी इस घटना के बाद अमेरिका ने वहां कई बार अपने उपग्रह भी भेजे हैं, जिन्होंने चांद पर जाकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां भेजी जो की इंसान की चंद्रमा पर जीवन की आशा को और मजबूत करती है, इसी क्रम में नासा के ही लूनर आर्बिटर ने जो जानकारियां भेजी थी उनके आकड़ों को जोड़कर वैज्ञानिक खोज कर रहें हैं और इस खोज में उनको चांद पर कुछ जरूरी चीजें मिली हैं जिनसे चांद पर जीवन के संकेत मिलते हैं।

आपको बता दें कि लूनर आर्बिटर के आकड़ों को जोड़कर वैज्ञानिकों ने जानकारियां हासिल की हैं वे चांद पर जीवन के संकेत की ओर इशारा करती हैं। वैज्ञानिकों ने पाया है कि चांद के दक्षिणी पोल पर एक गड्ढेनुमा जगह है और यहां पर बर्फ तथा पानी हो सकता है। वैज्ञानिक एलिजाबेथ फिशर इस बारे में बताते हुए कहते हैं कि “चांद के दक्षिणी पोल के पास में एक सबसे ठंडी जगह है और वह काफी चमकदार भी है। जो चाँद पर बर्फ होने के संकेत देती है.

There may be snow presence here. This snowy item can be thin and rusty. It may also be that dust clay and small rocks have been found in it. “In this way, scientists have detected a place on the moon where water and ice can exist. This can be a major initiative on the subject of signs of life on the moon.

Exit mobile version