चैंपियंस ट्रॉफी – धवन की शतकीय पारी भी न आयी काम, ७ विकेट से मात

8 जून को श्रीलंका एवं भारत के बिच खेले गए चैंपियंस ट्रोफी के ग्रुप बी मुकाबले में श्री लंका के बेहतरीन प्रदर्शन ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया। कठिन लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्री लंका की टीम ने 322 के उच्त्तम स्कोर को भी 8 गेंद शेष रहते हुए भी मैच को अपने नाम कर लिया।

शिखर धवन की मैच में खेली गई जोरदार शुरुवाती शतकीय पारी भी भारत के काम न आ सकी। भारत के तरफ से सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन ने जोरदार और अहम् शुरुवात दी शिखर (125) और रोहित (78) के बाद एम. एस. धोनी ने भी 63 रन का अहम योगदान दिया पर गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए और उनका असर बेअसर रहा.

भारत की ओर से केवल भुवनेश्वर कुमार 1 विकेट ले सके और इसके अलावा गुणाथिलाका और मेंडिस के विकेट रनआउट के रूप में भारत को मिले। सबसे महंगे गेंदबाज आलराउंडर रबिन्द्र जडेजा और हार्दिक पांड्या साबित हुए| श्री लंका की ओर से शानदार 89 रन की बेहतरीन पारी कुसल मेंडिस ने खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में खड़ा कर दिया वही दनुष्का गुणाथिलाका ने 76 रन तो कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने टीम के लिए 52 अहम्र रन जोड़े तो दूसरी तरफ गेंदबाज मलिंगा ने २ विकेट, लकमल, प्रदीप, परेरा एवं गुणरत्ने ने १-१ विकेट लिए|

चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप बी में सेमीफइनल की रेस काफी रोमांचक नजर आ रही है| इससे पहले श्री लंका को साउथ अफ्रीका के हाथों हार मिली थी तो रविवार को भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को भारी अंतर से एक तरफा जीत हासिल किया था। इस ग्रुप की चारों टीमों ने अपने 2-2 मैच खेले और 1-1 मैच में जीत और 1-1 में हार दर्ज कर बराबरी पर है। अब हर टीम का तीसरा और आखिरी लीग मैच करो या मरो की मनोस्थिति उत्पन्न करता है।

भारत की टीम:-

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कैप्टन), युवराज सिंह, केदार जाधव, एम. एस. धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह

श्री लंका की टीम:-

निरोशान डिकवेल्ला (विकेटकीपर), दिनेश चंडीमल, एंजेलो मैथ्यूज (कैप्टन), दनुष्का गुणाथिलाका, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, असेला गुणारत्ने, थिसारा परेरा, लासित मलिंगा, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप

Leave a Comment