शाहबाद डेरी, नई दिल्ली में RNSS की बैठक सफलता पूर्वक सम्पन्न

दिनांक 05/11/2017 (रविवार) को रचनात्मक नोनिया संयुक्त संघ की जागरूकता अभियान के तहत बैठक हनुमान मंदिर, शाहबाद डेरी, दिल्ली में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुवा।

बैठक RNSS के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर मनीष रौशन की अध्यक्षता में हुयी। बैठक में मुख्य मुद्दा दिल्ली में विभिन्न प्रदेशों से इलाज के लिए आ रहे स्वजातीय बंधुओं को सहयोग को लेकर था और साथ ही RNSS के अन्य उद्देश्यों की भी जानकारी बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को दी गयी। स्थानीय निवासी द्वारा जानकारी मिली की उस क्षेत्र में हज़ारों के संख्या में बिहार और उत्तर प्रदेश के स्वजातीय सामाजिक लोग निवास करते हैं जिसपर जल्द ही वहाँ एक हेल्थ कैम्प लगाने को लेकर विचार रखा गया। जल्द ही फ़्री हेल्थ कैम्प की तिथि और समय RNSS के कार्यकारिणी समिति के सदस्यों से राय विचार कर सूचित कर दिया जाएगा। RNSS के दिल्ली में विस्तार और पदाधिकारी नियुक्त करने को लेकर भी बात RNSS के पदाधिकारियों द्वारा रखी गयी।

Successful Meeting of RNSS in Shahabad Dairy

बैठक में RNSS के कार्यकारिणी समिति के सदस्य अभिषेक कुमार व मनोज महतो, CA राजेश महतो, गरिबन महतो, मनोज महतो(लोको पायलट), कामेश्वर महतो, रामचंद्र महतो, सुनील कुमार, सुमित कुमार, छात्र राणा प्रताप, मेडिकल छात्र अमित कुमार, दुर्गेश कुमार, डॉक्टर विजय चौहान (आयुर्वेदिक), RTI एक्टिविस्ट शंकर, सुरेन्द्र, इंजीनियर श्रवण आदि कई लोगों ने अपने अपने विचार रखे और RNSS को हर सम्भव हर कार्य में मदद के साथ मज़बूत बनाने की पहल की।

उपरोक्त जानकारी रचनात्मक नोनिया संयुक्त संघ के पदाधिकारी अनिल महतो द्वारा हमारे संवाददाता को प्राप्त हुयी।

Leave a Comment